RCB vs CSK: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई को 1 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला मुकाबला आरसीबी की टीम ने एक रन से अपने नाम किया।

RCB vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 39वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसे आरसीबी की टीम ने एक रन से अपने नाम किया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सीएसके ने इस मैच के लिए दो बदलाव किये हैं। टीम में धोनी की वापसी हुई है वहीं चोट ड्वायन ब्रावो भी इस मैच में मेहमान टीम का हिस्सा हैं। सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं आरसीबी में हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद सिराज की जगह अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव ने टीम में वापसी की है।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने आरसीबी को सात विकेट से हराया था। उस मैच में चेन्नई ने बेंगलोर को मात्र 70 रन पर ही ढेर कर दिया था और फिर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। बता दें 9 मैचों में दो मैच जीतकर आरसीबी अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। वहीं सीएसके 9 मैचों में सात मैच जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है।
प्लेइंग इलेवन-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वायन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
Highlights
आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए 2 गेंद चाहिए थे। उमेश की गेंद पर धोनी शॉट नहीं लगा पाए और रन दौड़ गए। पार्थिव ने कोई गलती नहीं करते हुए सीधा थ्रो स्टंप पर मारा और शार्दुल ठाकुर को रनआउट कर दिया।
चेन्नई को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए। क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (60) रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुश्किल वक़्त पर महेंद्र सिंह धोनी का शानदार अर्धशतक। चेन्नई को जीतने के लिए अब भी 14 गेंदों में 39 रन चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। सीएसके को जीतने के लिए 18 गेंदों में 49 रन चाहिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रविंद्र जडेजा (4) और धोनी (29) रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां झटक लगा। धोनी के साथ पचास रनों की साझेदारी करने के बाद चहल ने अंबाती रायडू को बोल्ड कर आरसीबी को ब्रेक थ्रू दिलाया।
जल्द विकेट गिरने के बाद अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की ख़राब शुरुआत। 8 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर बनाए मात्र 46 रन। क्रीज पर अंबाती रायडू (10) और धोनी (9) रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की ख़राब शुरुआत। पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए मात्र 32 रन। क्रीज पर अंबाती रायडू (3) और धोनी (4) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले ही ओवर में आरसीबी के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो झटके दिए। स्टेन ने शेन वाटसन और सुरेश रैना को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया।
पार्थिव पटेल के अर्धशकत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मात्र 162 रनों का लक्ष्य रखा।
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। पटेल ने 37 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 53 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर वाटसन को कैच दे बैठे।
मार्कस स्टोइनिस ने इमरान ताहिर के 15वे ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट पर लम्बा छक्का लगाया।
रविेंद्र जडेजा ने अक्षदीप नाथ को 13वें ओवर में पवैलियन भेज दिया। गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में अक्षदीप बाउंड्री के पास फाफ डु प्लेसिस को कैच थमा बैठे।
इमरान ताहिर ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। बता दें कि आरसीबी के खिलाड़ी पार्थिव पटेल और अक्षदीप अभी मैदान पर डटे हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 ओवर में 70 रन बना लिए हैं। टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिवीलियर्स आउट हो चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की अच्छी शुरुआत। पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 49 रन। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (16) और अब्राहम डिविलियर्स (23) रन बनाकर खेल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की धीमी शुरुआत, 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 25 रन। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (33) और अब्राहम डिविलियर्स (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहला झटक लगा, विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने इस मैच में दो बदलाव किये हैं। सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा की जगह ड्वायन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी ने वापसी की है वहीं आरसीबी में हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद सिराज की जगह अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव ने टीम में वापसी की है।