DC vs MI Playing 11, IPL 2019 Today Match: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2019, DC vs MI Dream 11 Team Prediction, Playing 11 for IPL Today Match, Players List: दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक खेले गए आठ मैचों में दस अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

IPL 2019, DC vs MI Dream 11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match,: मुंबई के खिलाफ दिल्ली की टीम गुरुवार को अपने घर फिरोजशाह कोटला पर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। दिल्ली ने केकेआर, आरसीबी और हैदराबाद को उनके घर पर जाकर पटखनी देने का काम कर चुकी है, ऐसे में मुंबई के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा
यहां देखें इस मैच की लाइव अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक खेले गए आठ मैचों में दस अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन केकेआर के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेल फॉर्म का परिचय दे चुके हैं। वहीं कॉलिन मुनरो के टीम में आने से टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिली है।
यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स: ईशांत शर्मा, शिखर धवन, अमित मिश्रा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगिसो रबाडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमोन पॉल, पृथ्वी शॉ।
मुंबई इंडियंस: लसिथ मलिंगा, रोहित शर्मा (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, बैन कटिंग्स, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, राहुल चाहर।