8 साल की उम्र से शेन वॉर्न का फैन, डीवीडी देख सीखी स्पिन की बारीकियां! मुंबई इंडियंस के राहुल चहर ने किया खुलासा
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहर ने बताया 'शेन वॉर्न मेरे आदर्श हैं। मैं जब 8-9 साल का था तो मेरे अंकल मुझे शेन वार्न की गेंदबाजी की डीवीडी लाकर दिखाते थे। मैंने इसी से अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाया।'

IPL 2019: मुंबई इंडियंस (एमआई) के लेग स्पिनर राहुल चहर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं। शुक्रवार (26 अप्रैल 2019) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चार ओवर में महज 21 रन देकर टीम की जीत में मदद करने वाले चहर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कई खुलासे किए।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहर ने बताया ‘शेन वॉर्न मेरे आदर्श हैं। मैं जब 8-9 साल का था तो मेरे अंकल मुझे शेन वार्न की गेंदबाजी की डीवीडी लाकर दिखाते थे। मैंने इसी से अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाया।’
चहर ने टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान और शेन बॉन्ड को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा ‘मैं पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ा था। कोच जहीर खान और शेन बॉन्ड ने मुझे बेहतर गेंदबाजी के टिप्स दिए। मैं इस सीजन में बेहतर कर रहा हूं क्योंकि मेरे कोचों ने मुझे बेहतर मार्गदर्शन दिया है। ‘
बता दें कि 19 वर्षीय चहर ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में अबतक 8 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं। और अपनी टीम के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल के खिलाफ रही, उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.75 थी।
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने सीएसके को सीजन 44वें मुकाबले में 46 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। जवाब में सीएसके 17.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई की यह 12 मैचों में चौथी हार है लेकिन वह 16 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं मुंबई 11 मैचों में सातवीं जीत के बाद 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।