भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अफगानिस्तान को टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अभ्यास के दौरान टेस्ट मैच के हालात सोचकर खेलना होगा। रहाणे ने कहा,‘‘अफगानिस्तान के लिए यह शुरूआत है। उनकी गेंदबाजी इतनी धारदार है कि वे किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अभी वे सीख रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘वे जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे।यह उनके लिए शुरूआत भर है। आप उनको दोष नहीं दे सकते। उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। पहली पारी के बाद वे विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह आगाज भर है। रहाणे ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट रवैये और सब्र का इम्तिहान है। यदि इनके दो तीन खिलाड़ी लंबे समय तक टिक गए तो किसी भी टेस्ट टीम को हरा सकते हैं। रहाणे ने मैच के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम को फोटो के लिए बुलाया और विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजइ को विजेता की ट्रॉफी थामने की भी पेशकश की।

उन्होंने कहा,‘‘हार और जीत खेल का हिस्सा है। आपका रवैया हमेशा जीत का होना चाहिये लेकिन मैदान पर आप एक दूसरे का सम्मान करना भी सीखते हैं। मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजाई ने दो दिन में ही मैच खत्म हो जाने पर निराशा जताई और कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। स्टानिकजाई ने कहा, “हम इस बात से हैरान हैं कि मैच दो दिन में ही खत्म हो गया क्योंकि हमारी टीम अच्छी है।
टीम की बल्लेबाजी से निराशा है, लेकिन हमारे भविष्य के लिए अच्छी बात है। हमें हमारी कमजोरियों पर काम करना होगा। दोनों टीमों का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया।” उन्होंने कहा, “हमने पहले टेस्ट मैच नहीं खेला था और अब हम सीख रहे हैं कि हमें भविष्य में कैसे खेलना है।”