India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: तेज गेंदबाज आमतौर पर अपनी मुखर भावनाओं को व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहा हो और जल्दी ही विकेट हासिल कर ले तब वह खासा आक्रमक हो जाता है! ऐसा ही कुछ भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान हुआ। दरअसल भारत के खिलाफ पर्दापण कर रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशैन थॉमस ने आते ही शिखर धवन (4) को बोल्ड कर दिया। अति उत्साह के चलते उन्होंने विकेटकीपर शाई होप को गलती से थप्पड़ जड़ दिया। ऐसा तब हुआ जब गेंदबाज शिखर को आउट करने के बाद चीयर करने के लिए विकेटकीपर के पास पहुंचे और दोनों हाथों से ताली देने लगे। इस पर गेंदबाज का हाथ फिसलकर सीधे शाई होप के गाल पर लगा जा। सबकुछ अनजाने में हुआ। हालांकि अपनी इस गलती के लिए थॉमस ने तुरंत माफी मांग ली।
यहां बता दें कि पूरी घटना दूसरे ओवर की आखिर गेंद पर घटी। बल्लेबाजी कर रहे थे शिखर धवन, जिन्होंने एशिया कप में खूब रन बनाए। धवन जैसे ही थॉमस की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश कर रहे तब गेंद सीधी स्टंप पर जा लगी। 21 साल के जमैकन गेंदबाज ओशैन थॉमस का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट था। इस विकेट की खुशी का इजहार उन्होंने दौड़-दौड़कर और हवा में उछलकर किया। इस दौरान जब वह विकेटकीपर को ताली देने के पहुंचे तो एक हाथ शाई होप के गाल पर जा पड़ा। उन्होंने तुरंत अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली।
यहां देखें वीडियो-
— This is HUGE! (@ghanta_10) October 21, 2018
बता दें कि कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में रविवार (21 अक्टूबर, 2018) को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मेजबान भारतीय टीम ने यहां बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 42.1 ओवर में ही महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। (एजेंसी इनपुट सहित)