India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: रोहित शर्मा के नाबाद 152 रन और कप्तान विराट कोहली की 140 रन की पारी की मदद से भारत ने कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायेर की 106 रन की पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाए थे। हालांकि एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 350 का आंकड़ा भी पार कर लेगी। चूंकि 30 ओवर तक टीम के चार विकेट गिरे थे और 180 से ज्यादा रन बने चुके थे। दोनों छोर से बल्लेबाज आक्रमकता से खेल रहे थे। इस पर कप्तान विराट कोहली ने जडेजा पर भरोसा जताते हुए गेंद उन्हें थमा दी। मैच का 31 ओवर डालने वाले भी जडेजा भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और रोवमन पॉवेल (22) चलता किया। विकेट कितना जरूरी था इसका अंदाजा महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉवेल के बोल्ड होते ही विराट खुशी से नाचने लगे और झम्म से जडेजा को गले लगा लिया।
यहां देखें वीडियो-
— This is HUGE! (@ghanta_10) October 21, 2018
वहीं जवाब में रोहित और विराट ने इस कठिन लक्ष्य को भी एकदम आसान बनाते हुए भारत को 47 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। रोहित ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर चंद्रपाल हेमराज को छक्का लगाकर भारत को 326 रन तक पहुंचाया। गुवाहाटी के नये बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर भारत की यह पहली वनडे जीत है। वनडे क्रिकेट में यह तीसरी बार हुआ है जब किन्हीं दो भारतीय बल्लेबाजों ने 140 के पार का स्कोर बनाया है। रोहित 117 गेंद में 15 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 152 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं विराट ने अपना बेहतरीन फार्म बरकरार रखते हुए 107 गेंद में 140 रन बनाए जिसमें 21 चौके और दो छक्के शामिल थे । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 246 रन की साझेदारी की।
कोहली का यह 36वां वनडे शतक है जबकि रोहित का 20वां शतक है। दोनों के बीच 15वीं बार शतकीय साझेदारी हुई है जिसमें पांचवीं बार 200 से अधिक रन बने। कोहली को अब एक दिवसीय क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 81 रन की जरूरत है। कोहली ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में 2000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के लगातार तीन साल 2000 से अधिक रन बनाने के रिकार्ड की बराबरी भी की। कोहली लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर स्टम्प आउट हुए जिसके बाद रोहित ने अंबाती रायुडू (22) के साथ मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया।