India vs Sri Lanka: मैदान गीला होने की वजह से रद्द किया गया भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच
दोनों टीमों के बीच अगला मैच मंगलवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों ही टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करने की कोशिश करेगी।

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया। अंपायर ने 9:55 के आसपास मैदान गीला होने की वजह से इसे रद्द करने का फैसला किया।
अब इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच मंगलवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों ही टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करने की कोशिश करेगी। कप्तान विराट कोहली सहित श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिखर धवन से रनों की उम्मीद होगी। वहीं युवा शिवम दुबे भी बल्ले से रन बनाना चाहेंगे।
श्रीलंका की बात करें तो लसिथ मलिंगा की कप्तानी में टीम की कोशिश सकारात्मक शुरुआत करने की होगी। टीम कुसल परेरा पर बहुत निर्भर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 100 रन बनाए थे।
India vs Sri Lanka 1st T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs Sri Lanka 1st T20 Live Cricket Score Online
Highlights
मैच पर अंपायर थोड़ी देर में फैसला लेने वाले हैं। अगर मुकाबला 9:46 पर शुरू होता है तो 5-5 ओवर का खेल हो सकेगा। फैंस का सपोर्ट टीम के साथ बना हुआ है।
बारिश होने के बावजूद फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ है। वह लगातार मैच को सपोर्ट कर रहे हैं और वह जल्द से जल्द खिलाड़ियों को मैदान पर देखना चाह रहे हैं।
बस कुछ देर बाद दोनों अंपायर मैदान पर आ जाएंगे। इसके बाद ही मैच को लेकर कोई फैसला लिया जा सकेगा। फिलहाल बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है।
कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह एक साथ अंपायर से बात करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि, ऑफिश्यली तौर पर किसी भी तरह की जानकारी 9 बजे के बाद ही सामने आ पाएगी।
बारिश एक बार फिर दस्तक दे चुकी है। खेल शुरू से ठीक से पहले बारिश ने दस्तक दी और खेल नहीं हो पाया। अंपायर अब 9 बजे मैदान का निरक्षण करेंगे।
बारसापारा स्टेडियम में पहले हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद अब दोबारा खेल शुरू होने के लिए तैयार है। अंपायर 8:15 बजे मैदान पर पिच का निरीक्षण करने आए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट चटकाने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन फिर बाद में उन्होंने दो और साल खेलने की इच्छा जाहिर की थी।
बारिश ने प्रशंसकों का इंतजार बढ़ा दिया है जो चोट के कारण चार महीने बाद वापसी करने वाली भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिये बेताब थे।
मैच अपने टाइम से देरी से शुरू होगा, लेकिन ओवर पूरे होंगे। खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर आ चुके हैं। लेकिन अंपायर अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं ले सके हैं।
भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों नहीं मिली जगह -मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन। फिलहाल बारिश के कारण मैच शुरू नहीं किया जा सका है।
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव।
लसिथ मलिंगा (कप्तान) दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु नारंगा, लाहिरु कुमारा।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में टीम के पास दो स्पिनर हैं।
पिछली सात टी20 इंटरनैशनल पारियों में पंत के नाम एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं है। उन्होंने इस दौरान 17.83 के एवरेज और 115.05 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं।
सबसे अहम सवाल ऋषभ पंत का प्रदर्शन है क्योंकि संजू सैमसन पहले ही छह टी20 मैचों में बेंच पर रहे और महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति से चीजें थोड़ी अस्थिर हैं।
बुमराह और साथी बोलर्स के लिए यह सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज एक परीक्षा है जो उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए देनी है।
चोट से उबरने के बाद बुमराह की वापसी सीधे इंटरनैशनल मैच में नहीं होनी थी। उनकी फिटनेस को गुजरात और केरल के बीच हुए रणजी ट्रो्फी मैच में परखा जाना था लेकिन बीसीसीआई के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली के हस्तक्षेप के बाद बुमराह इस मैच में गुजरात के लिए नहीं खेलने उतरे।
पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने तक बाहर रहे बुमराह भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें सतर्कता के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव।
श्रीलंका- दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, ओशदा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, लसिंग मलिंगा , लाहिरु कुमारा, लखन संदाकन।