हार्दिक पंड्या का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, NCA में राहुल द्रविड़ की देखरेख में ले रहे ट्रेनिंग
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को 5 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। हार्दिक टी20 सीरीज में पहले ही नहीं चुने गए थे। वनडे और टेस्ट सीरीज में उनके चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे इन मैचों के दौरान रिहैब प्रोग्राम में शामिल होंगे।

Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का न्यूजीलैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है। दरअसल, हार्दिक को मंगलवार से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में राहुल द्रविड़ की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह ट्रेनिंग 15 से 20 दिन तक चलने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को 5 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। हार्दिक टी20 सीरीज में पहले ही नहीं चुने गए थे। वनडे और टेस्ट सीरीज का ऐलान होना बाकी है। इस दोनों सीरीज के लिए हार्दिक के चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे इन मैचों के दौरान रिहैब प्रोग्राम में शामिल होंगे।
बता दें नताशा से सगाई करने के बाद पंड्या के जल्द ही क्रिकेट पिच पर आने के कयास लगाए जा रहे थे। एक सप्ताह पहले ही पंड्या ने अपने सोशल अकाउंट पर नेट प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वे बॉलिंग और बैटिंग करते दिख रहे थे। पंड्या की नेट पर वापसी को लेकर फैंस काफी खुश हुए थे। वे कमेंट कर लिख रहे थे कि क्रिकेट के शेर का कमबैक।
क्रिकेट फैंस और खुद पंड्या भी क्रिकेट पिच पर वापस आना चाहते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके फिट होने की संभावना नहीं है। इस बारे में अब तक कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है। शनिवार (18 जनवरी) तो उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने की खबर मिली थी। हालांकि, BCCI सूत्रों का कहना है कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए, बल्कि उन्होंने खुद ही रिहैब ट्रेनिंग में जाने का फैसला लिया था।
सूत्रों का कहना है, ‘जब पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस की थी तब टीम मैनेजमेंट ने उनसे मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू करने को कहा था। ये दो हफ्ते का कार्यक्रम होगा इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार होंगे।’
https://www.instagram.com/p/B7QtBoJFnZl/
मालूम हो, पंड्या और बुमराह ने अपनी चोटों को ठीक करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर राजनीकांत शिवागनम की सेवाएं ली थीं। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि सभी खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब करना होगा। बकौल गांगुली, ‘मैं द्रविड़ से मिला था, हमने एक सिस्टम बनाया है। अगर किसी अन्य ने उनका इलाज किया है तो उन्हें एनसीए आना ही होगा। कारण जो कोई भी हो, हम इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी यहां आराम से रहें और उन्हें ऐसा नहीं लगे कि वे अलग-थलग हैं।’
पंड्या पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। उसके बाद 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज में दिखाई दिए। उसी मैच के दौरान उनके पीठ के निचले हिस्से का दर्द उभर गया था। उसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले दिनों उन्होंने नेट में बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था। पंड्या के प्रैक्टिस वाले वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/B6kcfFWFWuX/