India vs Ireland 1st T20 Playing 11 Prediction : टीम इंडिया और आयलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैट डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करेगी। दोनों टीमों के बीच अबतक तीन टी-20 मैच हुए हैं और तीनों में टीम इंडिया को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहले दो मैचों में हार के बावजूद सभी पांच मैचों में टीम को बरकरार रखा था। पांचवां मैच बारिश की भेंट चढ़ने से यह सीरीज 2-2 से बराबर छूटी थी।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में शामिल होने से आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। कलाई की चोट से वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव के तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। ओपनिंग की बात करें तो इशान किशन ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ एक मैच में चले थे। ऐसे में उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है। सैमसन भी ओपनिंग कर सकते हैं।
ऋषभ पंत की गौरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक, इशान किशन और संजू सैमसन विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। कार्तिक को जिम्मेदारी मिलने की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल का खेलना तय है। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आवेश खान खेले थे। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11- इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।