IND vs ENG: एससीए राजकोट में पहले टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच यहां एससीए स्टेडियम खांधेरी में नौ से 13 नवंबर तक खेला जाएगा।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने शहर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयारियां कर ली हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच यहां एससीए स्टेडियम खांधेरी में नौ से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो एससीए की मेजबानी का पहला मैच होगा।’ शाह ने कहा, ‘एससीए ने 16 अक्तूबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है और टिकटों की बिक्री के लिए अगले दो दिनों में शहर में काउंटर खुल जाएंगे।’ भारतीय टीम पांच नवंबर को जबकि इंग्लैंड की टीम छह नवंबर को यहां पहुंचेगी।