Ind vs Eng 2nd Test: मैच होगा या नहीं! जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम
Ind vs Eng, India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि वह दूसरे स्पिनर को खिला सकते हैं लेकिन मौजूदा हालात और मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए वह विचार बदल सकते हैं। इंग्लैंड र्बिमंघम में पहला टेस्ट 31 रन से जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का खेल बारिश की वजह से पहले दिन नहीं हो पाया। पूरे दिन लगातार हो रही वर्षा के कारण टॉस भी नहीं हो सका। पहले दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब पूरे मैच में बारिश खलल डाल सकती है। दरअसल, लॉर्डस में अगले चार दिन के मौसम पर नजर डाली जाए तो सिर्फ एक दिन ही धूप निकलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को धूप निकलने की पूरी संभावना है। शुक्रवार, रविवार और सोमवार को बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि, रविवार को भी मौसम साफ रह सकती है, लेकिन खेल इतने ओवर का हो पाएगा यह कहना बेहद मुश्किल है। वहीं सोमवार यानी कि मैच के निर्णायक वाले दिन बारिश होने की पूरी आशंका है।
It’s a glorious morning at Lord’s!
Play starts at 11am. #ENGvIND#LoveLords pic.twitter.com/3qkiaQCMG2
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 10, 2018
ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। गुरुवार को बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए अगले चार दिन में प्रत्येक दिन 96 ओवर का खेल होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों ही देशों के फैन्स भी चाहेंगे कि यह मैच पूरा खेला जाए और इस मुकाबले का परिणाम निकले।
A big thank you to everyone who came to Lord’s today.
We’re sorry that you didn’t have any luck with the weather but hope to see many of you again tomorrow or sometime soon #ENGvIND#LoveLords pic.twitter.com/ihafWxGFMT
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 9, 2018
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि वह दूसरे स्पिनर को खिला सकते हैं लेकिन मौजूदा हालात और मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए वह विचार बदल सकते हैं। इंग्लैंड र्बिमंघम में पहला टेस्ट 31 रन से जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।