इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं। तीसरा टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया भी इतिहास रच सकती है। वही कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का रिकॉर्ड बराबरी करने का मौका है।
पावरप्ले में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भुवी – भुवनेश्वर दूसरे मैच में टी20ई इतिहास में पावरप्ले के दौरान 500 डॉट गेंदें फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री के पास 383 डॉट गेंदें फेंककर दूसरे और न्यूजीलैंड के टिम साउदी 368 डॉट गेंदें फेंककर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पहले मैच के बाद दूसरे टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को पवेलियन भेजा और अगले ओवर में जोस बटलर को आउट किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए 3 विकेट झटके।
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका– टीम इंडिया के पास तीसरा टी-20 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया आजतक तीन या इससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज नहीं हारी है। अब उसके पास पहली बार क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले साल 2020/21 में पांच मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया 3-2 से जीती थी।
रिकी पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा</strong> – रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अबतक लगातार 19 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाए जाने के बाद से वह एक भी मैच अभी तक नहीं हारे हैं। ऐसे में उनके पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। साल 2003 में पोंटिंग ने लगातार 20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की थी। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का भी रिकॉर्ड है।
रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। इसके बाद कोरोना के कारण पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलने से चूक गए। उनकी गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी थी। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।