IND vs BAN Pink Ball Day Night Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट शुरू हो चुका है। ईडन गार्डंस प खेला जा रहा यह मैच बेहद खास है। इसे देखने के लिए नेता नगरी और बी-टाउन से जुड़ी तमाम हस्तियां पहुंची हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडन गार्डन्स पर डे-नाइट के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनका जोरदार स्वागत किया। शेख हसीना की अगुआई के लिए सौरव गांगुली खुद कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे अपने साथ उन्हें लेकर ईडन गार्डंस स्टेडियम पहुंचे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से दिन-रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के सात साल बाद भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद से मैच खेल रही है।
शेख हसीना के अलावा क्रिकेट स्टूडियो में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी मौजूद हैं। मूल रूप से वह बंगाल की रहने वाली हैं। दिलचस्प यह है कि रानी मुखर्जी पहली बार ईडन गार्डंस में क्रिकेट मैच देख रही हैं। मर्दानी एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं पहली बार ईडन गार्डन्स पर कोई मैच को देखने आई हूं। मैंने हमेशा से अपने माता-पिता को यह कहते सुना है कि ईडन गार्डन्स पर माहौल बहुत ही रोमांचक होता है। मेरे लिए इस क्रिकेट मैच को लाइव देखना एक बेहतरीन अनुभव है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि एक पूरा दिन वहां बिताकर इसको यादगार बना सकूं। मैच देखने अमित शाह के बेटे जय शाह भी पहुंचे हैं।’
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal ring the bell at the iconic Eden Gardens.#PinkBallTest @Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/a0e3Oh8Ygd
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
चूंकि बात क्रिकेट की है तो इस मैच में क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़ी हस्तियों का मौजूद होना लाजमी है। इस मैच में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले जैसे तमाम खिलाड़ी देख रहे हैं।
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal and #TeamIndia great @sachin_rt greet #TeamIndia ahead of the #PinkballTest pic.twitter.com/ldyrKjbxrE
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और उप्र सरकार के मंत्री चेतन चौहान ने इस टेस्ट मैच को देश में क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है। उन्होंने कहा, ‘भारत में दिन रात के टेस्ट मैच को लेकर इतिहास बनने जा रहा है। यह एक अच्छी परंपरा की बुनियाद होगी।’ उन्होंने इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को बधाई दी।