Ind vs Aus 4th ODI Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच, 2-2 की बराबरी पर आई सीरीज
Ind vs Aus 4th ODI Cricket Score: विराट लक्ष्य देने के बाद भी टीम इंडिया को मिली हार, सीरीज 2-2 से हुई बराबर।

India vs Australia 4th ODI Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, लंबे समय से खराब फार्म में दिख रहे धवन ने इस मैच में कमाल की पारी खेली और 143 रन बनाए जो वनडे करियर में उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं पहले विकेट के लिए रोहित के साथ दोनों बल्लेबाजों ने 193 रन जोड़े। रोहित शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। इन कमाल पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 359 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने जब ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी तो माना जा रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, जो बुमराह और भुवी के शुरुआती ओवर से दिखा भी जब दोनों ने दो विकेट चटकाए लेकिन इसके बाद ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में वापसी कराई। ख्वाजा अर्धशतक से चूक गए लेकिन हैंड्सकॉम्ब ने शतक जड़ा। वहीं, इसके बाद टर्नर ने कमाल 43 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिला दी। सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर है।
इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले थे। धोनी की जगह पंत तो रायडू की जगह केएल राहुल की वापसी हुई थी। जबकि चहल को जडेजा की जगह मौका दिया गया है और शमी की जगह भुवी इस मैच में नजर आ रहे थी।
Highlights
एक मुश्किल व्राट लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टर्नर और हैंड्सकॉम्ब की आतिशी पारी के चलते इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया है। सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया के पकड़ में ये मैच पूरी तरह से आ गया है और अब 24 गेंदों में उसे जीत के लिए केवल 26 रन चाहिए। टर्नर ने इस मैच का रुख ही बदलकर रख दिया है।
आखिरी 36 गेंदों का खेल बचा है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 62 रनों की जरूरत है। टर्नर खतरनाक अंदाज में खेल रहे हैं।
चहल ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करके पहल कर दी है। 271 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को विकेटों का पंच लगा है। हैंड्सकॉम्ब 117 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
10 ओवर का खेल और बाकी है जबकि 359 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब केवल 98 रन चाहिए। टर्नर और हैंड्सकॉम्ब की जोड़ी इस वक्त मैदान में हैं।
मैक्सवेल के आउट होने के बाद टर्नर आए हैं बल्लेबाजी करने के लिए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 78 गेंदों में 126 रन चाहिए।
84 गेंदों का खेल और बचा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रन चाहिए। मैक्सवेल और हैंड्सकॉम्ब दोनों ही शानदार लय में दिख रहे हैं।
हैंड्सकॉम्ब और ख्वजा के बीच शानदार साझेदारी पनप गई थी जो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही थी उसे बुमराह ने तोड़ दिया है। ख्वाजा 91 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब के बीच एक साझेदारी पनप रही है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ना होगा। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 112 गेंदों में 179 रन चाहिए। 8 विकेट उसके सुरक्षित हैं।
ख्वाजा-हैंड्सकॉम्ब की जोड़ी के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 162 रन हो गया है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी करते हुए 145 रन बना लिए हैं। ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब दोनों ही अच्छी लय में अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3359 रन बनाने होंगे।
20 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। ख्वाजा और हैंड्सकांब के बीच एक बड़ी साझेदारी पनप रही है।
शुरुआती दो झटके लगने के बाद ख्वाजा और हैंड्सकांब ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है। 18 ओवर के बाद अब टीम का स्कोर 97 हो गया है। वहीं ख्वाजा ने एक शानदार अर्धशतक भी जड़ दिया है।
दो विकेट गिरने के बाद ख्वाजा और हैंड्सकांब के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62 रन हो गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 359 के जवाब में 47 रन बना लिए हैं। ख्वाजा और हैंड्सकांब को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।
359 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की खराब शुरुआत हुई है और उसे दो झटके लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 21-2 है। बुमराह-भुवी ने कमाल की शुरुआत की है।
359 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। ख्वाजा और मार्श की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
भवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है। कप्तान फिंच बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।
बुमराह एक गेंद खेलने के लिए मैदान में आए थे और उन्होंने छक्का जड़ दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है।
इस ओवर में विजय शंकर सामने थे और रिचर्डसन के इस ओवर में उन्होंने भुवी के साथ मिलकर कुल 12 रन बनाए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी का विकेट गिरा। भारत का स्कोर अभी 344 रन है।
24 गेंदों का खेल और बाकी है। भारत का स्कोर अभी 317 रन है। देखना होगा कि विजय शंकर और जाधव इसको कितना आगे लेकर जाते हैं।
45वां ओवर जेम्पा लेकर आए थे और इस ओवर में पंत ने कुल 11 रन बटोरे हैं। भारत का स्कोर अब 313 पर पहुंच गया है। देखना होगा कि भारत 5 ओवर में कितने और रन बटोरती है।
296 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है। जेम्पा ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया है। केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
विराट कोहली के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत और केएल राहुल से उम्मीदें होंगी कि वो भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाएं। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 267 रन है।
शिखर धवन की धमाकेदार 143 रनों की पारी के बाद अब विराट कोहली मैदान में आए हैं। केएल राहुल और उनपर जिम्मेदारी होगी कि वो रनों की रफ्तार कम न होने दें।
एक विकेट खोकर भारत ने 38वें ओवर में 250 के आकड़े को पार कर लिया है। शिखऱ धवन कमाल की लय में दिख रहे हैं।
शतक जड़ने के बाद धवन काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। 35वां ओवर लेकर मैक्सवेल आए थे और धवन ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा। भारत का स्कोर अब 222-1 है।
रोहित शर्मा 95 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। विराट नहीं आए हैं।
रोहित-धवन के कमाल अर्धशतक के चलते भारत ने 30 ओवर में बिना विकेट गंवाए 182 रन बना लिए हैं। रोहित 91 बनाकर खेल रहे तो धवन 89 बनाकर खेल रहे हैं।
26वां ओवर फिंच लेकर आए बैं और भारतीय बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है। रोहित-धवन अच्छी लय में दिख रहे हैं।
24वें ओवर में रोहित के बल्ले से दूसरा छक्का देखने को मिला है। अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित आक्रामक लय में दिख रहे हैं। भारत का स्कोर अब 145 पर पहुंच गया है।
जाम्पा ने पिछले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था, लेकिन आज उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है। रोहित ने जाम्पा की गेंद पर सिंगल लेकर वनडे करियर का अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया।
रोहित-धवन के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 15 बार इन दोनों बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रन जोड़े हैं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 103 रन हो गया है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 92 रन बना लिए हैं। दोनों ही सलामी बल्लेबाज शानदार लय में दिख रहे हैं। धवन अर्धशतक जड़ चुके हैं तो रोहित धीरे-धीरे उसके नजदीक जा रहे हैं।
14वें ओवर का खेल चल रहा है और धवन ने कमाल का अर्धशतक जड़ा है। और लय में दिख रहे हैं। भारत का स्कोर अब 80 पर पहुंच गया है।
अब शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं और 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69 रन है। धवन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
9वां ओवर लेकर ग्लेन मैक्सवेल आए थे और ये ओवर रोहित के सामने मेडन रहा। भारत का स्कोर अभी 48 रन है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित-धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई है और 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 38 पर पहुंचा दिया है। खास बात है कि धवन बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। वो 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पिछले कई वनडे मैच में धवन का बल्ला खामोश रहा था और उनके प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहा था लेकिन इस मैच में वो अच्छी लय में दिख रहे हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 23 रन है। धवन 21 बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 13 रन बनाए हैं। अच्छी बात है कि रनों की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन रोहित-धवन ने संभलकर खेल रहे हैं।
दो ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 6 रन बटोरे हैं। दूसरा ओवर इस मैच का मेडन रहा है। बेहरनडॉर्फ ने ये मेडन ओवर डाला है और धवन थे बल्लेबाज।
बस थोड़ी ही देर में मुकाबला शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर शिखर और रोहित की जोड़ी किस तरह की शुरुआत भारतीय टीम को दिलाती है।
मोहाली में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। रायडू-की जगह केएल राहुल को मौका मिला है तो धोनी की जगह पंत नजर आएंगे। वहीं, चहल और भुवी जडेजा और शमी की जगह नजर आएंगे।