ICC World T20: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम में चोटिल फ्लेचर की जगह लेंगे लेंडिल सिमन्स
वेस्टइंडीज टीम के मीडिया मैनेजर ने यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान कहा, ‘‘सिमन्स टीम से जुड़ेंगे और आंद्रे फ्लेचर स्वदेश लौट गये हैं। ’’

वेस्टइंडीज के गुरुवार (31 मार्च) को यहां मेजबान भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिये लेंडिल सिमन्स को चोटिल आंद्रे फ्लेचर की जगह टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज टीम के मीडिया मैनेजर ने यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान कहा, ‘‘सिमन्स टीम से जुड़ेंगे और आंद्रे फ्लेचर स्वदेश लौट गये हैं। ’’
दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सिमन्स इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिये खेलते हैं। फ्लेचर ने बेंगलुरु में विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर 10 चरण के दौरान श्रीलंका के खिलाफ टीम की जीत में टीम के लिये नाबाद 84 रन बनाये थे और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। लेकिन उन्हें पिछले रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लग गयी थी।