scorecardresearch

Glamorgan vs Somerset Playing 11, Dream11 Team Prediction: कॉलिन इनग्राम और फखर ज़मान पर रहेंगी नज़र, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Glamorgan vs Somerset, Glam vs Som Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: पिछले संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। दोनों मैचों में ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब को सॉमरसेट काउंटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ग्लेमोर्गन ने पहला मैथ 30 रनों से गवाया था तो दूसरे मैच में 29 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

Glamorgan vs Somerset Playing 11, Dream11 Team Prediction: कॉलिन इनग्राम और फखर ज़मान पर रहेंगी नज़र, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Glam vs SomstDream11 Team Prediction, Playing 11: ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब बनाम सॉमरसेट काउंटी।

Glamorgan vs Somerset, Glam vs Som Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score: इंग्लैंड की मशहूर लीग टी-20 ब्लास्ट 2019 का दूसरा मुकाबला ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब और सॉमरसेट काउंटी के बीच खेला जाएगा। चेल्टनहैम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। सॉमरसेट के पास जहां फखर जमान, मार्कस ट्रेस्कोथिक कर डीन एल्गर जैसे दिग्गज हैं। वहीं ग्लेमोर्गन के पास कॉलिन इनग्राम, लुकास केरी और क्रिस कूके जैसे खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट की फेवरिट मानी जा रही सॉमरसेट का पड़ला इस मैच में भरी नज़र आ रहा है। ऐसे में वे बिना कोई गलती किए एक अच्छी शुरुआत चाहेंगे।

पिछले संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। दोनों मैचों में ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब को सॉमरसेट काउंटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ग्लेमोर्गन ने पहला मैथ 30 रनों से गवाया था तो दूसरे मैच में 29 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ये मैच भारतीय समाय अनुसार रात 11 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सॉमरसेट काउंटी क्रिकेट के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब – जेरेमी लॉरेल, निक सेल्मन, जैक मर्फी, कॉलिन इनग्राम, डेविड लॉयड, ग्राहम वैग, क्रिस कुक, विल ब्रैग, माइकल होगोगन , विल ओवेन, टिमम वैन डेर गुग्टेन

सॉमरसेट काउंटी – मार्कस ट्रेस्कॉथिक, जोहान मायबर्ग, टॉम एबेल, जेम्स हिल्ड्रेथ, जिम एलेनबी, पीटर ट्रेगो, क्रेग ओगॉन, जोश डेवी, डीन एल्गर, बेन ग्रीन, रूएलोफ़ वैन डेर मेरवे, फखर ज़मान

पढें क्रिकेट (Cricket News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-07-2019 at 20:30 IST
अपडेट