टी-20 क्रिकेट लीग में दिल्ली की कप्तानी करेंगे गंभीर
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को क्षेत्रीय टी-20 लीग में दिल्ली का कप्तान बनाए रखा गया है। क्षेत्रीय टी-20 लीग बड़ौदा में दो से दस जनवरी के बीच खेला जाएगा..

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को क्षेत्रीय टी-20 लीग में दिल्ली का कप्तान बनाए रखा गया है। क्षेत्रीय टी-20 लीग बड़ौदा में दो से दस जनवरी के बीच खेला जाएगा। हाल में खत्म हुए हुए विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में गंभीर की कप्तानी में दिल्ली की टीम उप विजेता रही थी। मंगलवार को टी-20 लीग के लिए दिल्ली के पंद्रह सदस्यीय टीम का एलान किया गया।
विनय लांबा की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुजरात के खिलाफ हजारे फाइनल में हारने वाली टीम में कुछ बदलाव ही किए हैं। ईशांत शर्मा और शिखर धवन जैसे स्टार खिलाड़ी पांच वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगे जबकि आशीष नेहरा भारतीय टी20 टीम का हिस्सा है। युवा खिलाड़ियों जैसे सुबोध भाटी, धु्रव शोरे, सारंग रावत, आदित्य कौशिक और सार्थक रंजन को अपनी योग्यता साबित करने का मौका दिया गया है।
टीम इस प्रकार है: गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद, नितीश राणा, मिलिंद कुमार, पवन नेगी, मनन शर्मा, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, प्रदीप सांगवान, आशीष नेहरा, ध्रुव शोरे, सारंग रावत, आदित्य कौशिक, शिवम शर्मा, सार्थक रंजन।