ईरानी कप मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक शेष भारत ने रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 7 रनों की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक शेष भारत ने 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं, चौथे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पारी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेष भारत ने पहली पारी के दौरान 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विदर्भ की टीम ने 425 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त हासिल की। विदर्भ की पारी के दौरान कप्तान फैज फजल का आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कृष्णा गौतम की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने कौच की अपील की, लेकिन अंपायर सी.के.नंदन पर उनके अपील का कोई असर नहीं हुआ। जब सभी खिलाड़ी इसे नॉट आउट मानकर शांत हो गए तो अचानक ही नंदन ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। नंदन के इस व्यवहार को देख फजल भी हैरान थे, इसके बाद फजल को 27 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
इससे पहले मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल केवल पांच रन से शतक से चूक गये लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के उनके साथी हनुमा विहारी सैकड़ा जड़ने में सफल रहे। इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय टेस्ट टीम के तीन सदस्यों शेष भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे, अग्रवाल और विहारी पर टिकी थी। रहाणे के पास यहां अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अपना दावा पेश करने का मौका था लेकिन पहली पारी में वह केवल 13 रन ही बना पाये। वहीं दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर नाबाद हैं।
— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 13, 2019
अग्रवाल ने हालांकि 95 रन की आकर्षक पारी खेली जबकि विहारी ने 114 रन बनाये जिससे शेष भारत बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अग्रवाल और विहारी दोनों ही विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं हैं लेकिन रहाणे रिजर्व ओपनर की दौड़ में बने हुए हैं। विदर्भ के सीनियर बल्लेबाज वसीम जाफर भी फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण रिकार्ड 13वीं बार ईरानी कप में खेलने का मौका चूक गये।