India vs England 2nd Test Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, 107 रन पर सिमटी भारतीय टीम
India vs England 2nd Test: भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं।

लंच के बाद खेल शुरू होने के थोड़े समय बाद ही बारिश ने एक बार फिर मैच को रोकने का काम किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन किसी तरह शुरू हुआ और मेजबान टीम के गेंदबाजों खासकर जेम्स एंडरसन ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत को आधे दिन के खेल में ही समटे दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 35.2 ओवरों का खेल हो सका जिसमें भारतीय टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। क्रिस वोक्स को दो सफलताएं मिलीं। स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में सब कुछ इंग्लैंड के पक्ष में हुआ।
इससे पहले दूसरे दिन ही मैच का टॉस हुआ जिसे इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्थिति गेंदबाजों के लिए बिल्कुल मुफीद थीं। गेंद अच्छी तरह स्विंग कर रही थी। ऐसी ही स्विंग लेती एंडरसन की एक खूबसरत गेंद पारी के पहले ओवर में मुरली विजय के स्टम्प उड़ा दिए। मुरली पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
बारिश शुरू होने से ठीक एक गेंद पहले चेतेश्वर पुजारा रन आउट हुए थे। बारिश के बाद भारत ने लगातार विकेट खोए। इससे पहले भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत खराब रही। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को जेम्स एंडरसन ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सातवें ओवर में केएल राहुल बी रैच आउट हो गए। राहुल ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए, उन्हें भी एंडरसन ने ही आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। विराट ने अभी एक ही गेंद खेला था कि बारिश ने मैच में खलल डाल दी और खेल को रोकना पड़ा। बता दें कि मैच गुरुवार को शुरू होना था लेकिन पूरे दिन बारिश होने के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका था और दिन का खेल रद्द कर दिया गया था।
Highlights
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम महज 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ईशांत शर्मा के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। वहीं भारतीय टीम की ओर से आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली के 23 रन सर्वाधिक स्कोर था। भारत- 107 (35.2)
भारत को 8वां झटका कुलदीप यादव और 9वां झटका आर. अश्विन के रूप में लगा। दोनों ही बल्लेबाज एलबीडब्यू आउट हुए। कुलदीप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो भारत की आखिरी उम्मीद आर. अश्विन 38 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत- 107/9 (35)
भारत के 7 विकेट गिर चुके हैं। लेकिन आर. अश्विन ने एक बार फिर भारतीय फैंस की उम्मीद जगा दी है। उन्होंने महज 32 गेंदों पर अबतक का सर्वाधिक स्कोर (27) बना लिया है। अश्विन ने 4 चौकों की मदद से 36 गेदों पर 29 रन बना लिए हैं। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 23 (57) रन बनाए थे। भारत- 96/8 (34)
भारतीय टीम को कुछ देर के लिए संभालने के बाद अजिंक्या रहाणे भी कैच आउट हुए। रहाणे ने 44 गेंदों का सामना कर 18 रन बटोरे जिसमें उन्होंने 2 चौके भी लगाए। वहीं दूसरे छोर पर आर. अश्विन ने 2 चौकों की मददद से 23 गेंदों पर 18 रन बना लिए हैं। उनका साथ देने नए बल्लेबाज कुलदीप यादव क्रीज पर आए हैं। भारत- 85/7 (31)
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम की ओपनिंग कुछ खास नहीं कर पाई और 6 धुरंधर बल्लेबाज महज 69 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मुरली विजय(0) लोकेश राहुल(8) चेतेश्वर पुजारा(1) विराट कोहली(23) हार्दिक पांड्य(11) और दिनेश कार्तिक(1) रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल अजिंक्या रहाणे के साथ आर. अश्विन क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत- 73/6 (26)
भारत को महज 57 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा और 61 के स्कोर पर पांचवा। विराट महज 23 (57) रन बनाकर वोक्स का शिकार हुए। शॉट लगाने के चक्कर में विराट ने जोश बटलर को कैच थमा दिया। इसी तरह हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर कैच आउट हुए। भारत- 61/5 (24)
बारिश की वजह से मैच को रोका गया था लेकिन एक बार फिर मैच शुरू हो गया है। कप्तान विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में रहाणे हैं। फिलहाल विराट 39 गेंदों का सामना कर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं और रहाणे 26 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत- 36/3 (18)
टी के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका है। बारिश अभी भी हो रही है और आज के दिन का खेल होना भी अब मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। बारिश अगर रुक भी जाती है तो अंधेरे की वजह से मैच का होना मुश्किल लग रहा है। पहले दिन का केल बारिश में पहले ही धुल चुका है, ऐसे में फैंस का इंतजार और लंबा हो गया है। इससे पहले बारिश रुक गई थीऔर खेल 8 बजे मैच वापस शुरू होने वाला था, लेकिन फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दी।
बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया है। कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं बारिश से ठीक एक गेंद पहले चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा हल्के हाथों से शॉट खेल रन चुराना चाहते थे और इसी दौरान वह रन आउट हो गए।
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। कप्तान कोहली ने अपना खाता खोल लिया है, वहीं पुजारा भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को यहां से एक लंबी साझेजारी बनाने की जरूरत है।
जेम्स एंडरसन ने अभी तक शानदार तरीके से गेंदबाजी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली लंच के बाद जब बल्लेबाजी करने आएंगे तो मैदान गीली होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एंडरसन ने आठ के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल को अपना दूसरा शिकार बनाया। भारतीय टीम की मुश्किलें लगातार दो विकेट गिरने से बढ़ती हुई नजर आ रही है। फिलहाल, लॉर्डस के मैदान पर बूंदाबांदी का सिलसिला बरकरार है।
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रुक गया है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन टॉस होने के बाद सिर्फ 6.3 ओवरों का खेल ही हो सका, तभी बारिश आ गई और अम्पायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।
मुरली विजय के बाद केएल राहुल भी जेम्स एंडरसन के शिकार बने। राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनके आते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई और खेल को रोकना पड़ गया।
बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स टीम में हैं। जबकि, डेविड मलान के स्थान पर ओली पोप टेस्ट में पर्दापण कर रहे हैं। इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। एंडरसन ने पहले ही ओवर के पांचवें गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को बोल्ड कर दिया। भारतीय टीम के खाते में अभी एक रन भी नहीं जुड़ा था और टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश की वजह से पिच सूखा नहीं है और गीली पिच पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंच सकता है। भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती एक घंटा काफी संभलकर खेलना होगा।
टॉस अपने निर्धारित समय भारतीय समयनुसार 3 बजे होगा। फिलहाल, लॉर्डस का मौसम साफ है और धूप निकली हुई है। अगर इस तरह का मौसम बरकरार रहता है तो आज पूरे दिन का खेल हो पाना संभव है।
आज अगर पूरा दिन का खेल हुआ तो 6 ओवर अतिरक्त फेंके जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दिन का खेल नहीं होने की वजह से आज एक्सट्रा ओवर फेंके जाएंगे। शाम के समय खेल आधा घंटा एक्सट्रा खेला जाएगा और आज 96 ओवर फेंके जाएंगे।