VIRAL VIDEO: कोलकाता में एयरलाइंस क्रू मेंबर्स ने किया बॉलीवुड स्टाइल डांस, ब्रावो संग भी नाचीं
4 अप्रैल को एमिरेट्स के पेज पर पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक करीब 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

एयरलाइंस कंपनी एमिरेट्स के क्रू मेंबर्स का वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर किया गया बॉलीवुड स्टाइल डांस फेसबुक पर वायरल हो गया है। 4 अप्रैल को एमिरेट्स के पेज पर पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक करीब 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में 10 क्रू मेंबर्स दर्शकों की उत्साह बढ़ाने वाली आवाज के बीच मैदान में पहुंचती हैं। भांगड़ा से मिलती जुलती शैली में क्रिकेट अंपायरों के इशारों का इस्तेमाल करते हुए नाचते दिखती हैं। स्टेडियम में उस वक्त 65 हजार से ज्यादा दर्शक थे। बता दें कि एयरलाइंस क्रू मेंबर्स ने वेस्टइंडीज के विश्वकप जीतने के बाद जश्न मनाती टीम के सदस्यों के साथ भी ठुमके लगाए। एक वीडियो में ये क्रू मेंबर्स ड्वेन ब्रावो के साथ भी चैंपियन डांस करती दिखीं।
READ ALSO: क्रिस गेल ने कोहली, डिविलियर्स और अमिताभ बच्चन को ललकारा, दी ‘चैंपियन’ बनने की चुनौती
Watch Emirates cabin crew perform a Bollywood inspired ‘Welcome On-board’ demo at the ICC – International Cricket Council World Twenty20 2016 Final in India. #HelloCricket
Posted by Emirates on Monday, April 4, 2016