हार्दिक पंड्या और नताशा को सोशल मीडिया पर मिला नया नाम ‘हताशा’, वायरल हो रहीं तस्वीरें
पंड्या और नताशा की तस्वीर शेयर कर लोगों ने तमाम तरह के मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं और हताशा के कैप्शन वाली दोनों की तस्वीरें इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। जैसे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक पेज है Virushka. ठीक वैसे ही लोग हार्दिक और नताशा के कॉम्बिनेशन को मिलाकर हताशा हैशेटग लिखकर इस कपल पर मीम्स बन रहे हैं।

क्रिकेट से दूर रहकर भी हार्दिक पंड्या लगातार खेल सुर्खियों में जगह बनाए रहते हैं। पंड्या ने नए साल की शुरुआत अपने नए रिश्ते से की। इसी दिन उन्होंने ‘डीजे वाले बाबू’ फेम एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को जहाज पर घुटनों के पल शादी के लिए प्रपोज किया। लंबे समय से दोनों के अफेयर खबरें थीं लेकिन साल की शुरुआत में इस रिश्ते पर ऑफीसियल मुहर लग गई। दिलचस्प ये है कि इस रिश्ते के ऑफीसियल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘हताशा’ ट्रेंड कर रहा है। यदि आप फेसबुक पर #हताशा डालेंगे तो आपको पंड्या और नताशा की तमाम तस्वीरें मिल जाएंगी।
पंड्या और नताशा की तस्वीर शेयर कर लोगों ने तमाम तरह के मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं और हताशा के कैप्शन वाली दोनों की तस्वीरें इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। जैसे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक पेज है Virushka. ठीक वैसे ही लोग हार्दिक और नताशा के कॉम्बिनेशन को मिलाकर हताशा हैशेटग लिखकर इस कपल पर मीम्स बन रहे हैं। ट्वीटर पर लोग पंड्या और नताशा की तस्वीर पर हताशा लिखकर खूब मजे ले रहे हैं। तमाम लोग पंड्या को ट्रोल भी कर रहे हैं।
@shivams136 ने लिखा है विरुस्का के बाद एक और कपल #Hatasha और साथ स्माइल का सिंबल बनाया। इंटरनेट पर सेलेब्स के नाम से ऐसे कई पेज चल रहे हैं। कोहली-अनुष्का के नाम से विरुस्का, रणवीर-दीपिका के नाम से दीपवीर, प्रियंका- निक जोनस के नाम से प्रिक और अब हार्दिक-नताशा के हताशा भी ट्रेंड करने लगा है।
1 जनवरी को नताशा संग सगाई कर पंड्या ने अपने फैंस को बकाई सप्राइज दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंड्या इतनी जल्दी सगाई कर लेंगे। नताशा से पहले भी पंड्या का तमाम लड़कियों को डेट कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला का नाम भी पंड्या संग चर्चा में लंबे समय तक रहा है। उर्वशी के अलावा पंड्या का नाम, एली अबराम, ईशा गुप्ता और शिवानी दांडेकर संग जुड़ चुका है। एली अबराम पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की शादी में दिखाई दी थीं लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिका। अब पंड्या इंगेज्ड हो चुके हैं और हो सकता है इस साल के अंत तक वह शहनाई ही बजवा डालें।