VIDEO: टी10 लीग में एलेक्स हेल्स ने 32 गेंदों में जड़ा 87 रन, बनाया नया इतिहास
ड्वेन ब्रावो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर टीम को 5 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। इस मैच के दौरान हेल्स टी-10 के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के 24 गेंदों में 84 रनों की पारी को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

टी-10 लीग के एलिमिनेटर फाइनल में मराठा अरेबियंस की टीम ने एलेक्स हेल्स की जबर्दस्त पारी की बदौलत जीत दर्ज की। बंगाल टाइगर्स के खिलाफ एलेक्स हेल्स ने 32 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। अपनी पारी के दौरान हेल्स ने 6 चौके और आठ छक्के लगाए। बंगाल टाइगर्स के गेंदबाज मोहम्मद नबी के एक ओवर में 32 रन ठोककर हेल्स ने मराठा की जीत पक्की कर दी। मराठा अरेबियंस के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले बंगाल टाइगर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बंगाल टाइगर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। दो विकेट जल्दी खोने के बाद सुनील नारायण और शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि, 50 रनों से पहले टीम ने अपना एक और अहम विकेट गंवा दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मोहम्मद नबी ने कुछ हद तक टीम को संभालने का काम किया।
मोहम्मद नबी ने महज 16 गेंदों में 5 छक्के औऱ दो चौकों की मदद से 46 रनों का योगदान दिया। नबी की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत बंगाल की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाने में कामयाब रही। 136 रनों का पीछा करने उतरी मराठा अरेबियंस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं और टीम ने 28 रनों पर ही दो अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि, एक छोर से एलेक्स हेल्स लगातार रन बनाने का काम कर रहे थे। कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अंतिम के ओवरों में 9 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।
ड्वेन ब्रावो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर टीम को 5 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। इस मैच के दौरान हेल्स टी-10 के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के 24 गेंदों में 84 रनों की पारी को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।