वनडे में वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ सालों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ खेले गए गए ट्राई सीरीज में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पुरानी हार को पीछे छोड़ टीम ICC Cricket World Cup का आगाज एक नए अंदाज के साथ करना चाहेगी। जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम इस साल कुछ अलग और बेहतर करना चाहेगी। युवा और उनुभव से सजी इस नई टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल से सबसे अधिक उम्मीदें होंगी। ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित कर चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह अपना फॉर्म वर्ल्ड कप में बरकरार रख सकते हैं या नहीं।