दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 मई को इंग्लैंड की टीम ICC Cricket World Cup का पहला मैच खेल टूर्नामेंट का आगाज करेगी। भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इस साल वर्ल्ड कप में थोड़े बदलाव किए गए हैं। साल 1992 की तरह इस बार भी सभी टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। इस बार टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है, लिहाजा हर टीम को दूसरी टीम के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना है। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे ICC Cricket World Cup के लिए सभी 10 टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुन ली है। इस साल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम इस लीग में सबसे पसंदीदा टीम मानी जा रही है।