ICC Cricket World Cup को जीतने का सपना लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेगी। वर्ल्ड कप जीतने में अब तक नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका इस साल इतिहास रच सकती है। टीम के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी, डेल स्टेन और इमरान ताहिर जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में क्विंटन डि कॉक, फॉफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, डेविड मिलर और जेपी डुमिनी में काफी कुछ निर्भर करेगा। क्रिस मॉरिस के रूप में टीम के पास ऑलराउंडर मौजूद है। रबाडा ने अकेले दम दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के कई मैचों में जीत तक पहुंचाया था। इस प्रदर्शन को रबाडा वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
World Cup 2019: इस अनोखे रिकॉर्ड के अलावा धोनी वर्ल्ड कप में विकेटों के पीछे सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर्स में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
World Cup 2019: किसी भी खिलाड़ी के मैच विनर होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कोर पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज ने कितने शतक बनाए हैं। इस मामले में भी रोहित शर्मा काफी आगे हैं।