इस विश्व कप में दस टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने दो सुपरओवर वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड पर चौके-छक्कों के आधार पर जीत दर्ज की और पहला खिताब हासिल किया।
World Cup Final, Overthrow Runs: विश्वकप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड को ओवरथ्रो के जरिए 6 रन दिए गए थे, जबकि तमाम एक्सपर्ट का मानना था कि वहां 5 रन ही जोड़े जाने चाहिए थे।
साल 1992 के बाद एक बार फिर राउंड रोबिन फॉर्मेट में ICC Cricket World Cup खेला जाएगा। इस साल 30 मई से ICC Cricket World Cup का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा। भारतीय टीम साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। हालांकि, इससे पहले पूल बी में खेले गए सभी 6 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। साल 1992 के बाद राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टीर्नामेंट के सभी लीग मैच 6 जुलाइ तक समाप्त हो जाएंगे। वहीं ICC Cricket World Cup का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।