केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम इस बार मजबूत दिखाई पड़ रही है। मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और टॉम लेथम जैसे बल्लेबाजों को इंग्लैंड की पिच रास आएगी। ये सभी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के दौरान अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे। मिडल ऑर्डर में कप्तान केन विलियमसन के साथ-साथ अनुभवी रॉस टेलर का होना टीम की मजबूती को बढ़ाएगा। जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटनर के रूप में टीम के पास तीन ऑल राउंडर भी मौजूद हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्युसन के रूप में टीम के पास तीन शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक का सफर जरूर तय कर सकती है।