कोरोना का कहर: सौरव गांगुली ने IPL 2020 को दी भूलने की सलाह, कहा- कॉमन सेंस का इस्तेमाल करें
Covid-19: ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। जिन 4 राज्यों में लॉकडाउन बढ़े हैं, उनमें से 3 राज्यों में आईपीएल के काफी मैच होने हैं।

कोरोनावायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस खतरनाक वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों की प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द हो चुकी हैं। देश में लागू लॉकडाउन के दो सप्ताह तक और बढ़ने की संभावना को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अनिश्चितकाल तक स्थगित होना लगभग तय है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इस परिस्थिति में आईपीएल को भूल जाना ही बेहतर है।
गांगुली का मानना है कि इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावनाएं अब बेहद ही कम रह गई हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, ‘‘हम कुछ नहीं कह सकते। कोई तरीका ही नहीं बचा है। एयरपोर्ट बंद हैं। लोग घरों में कैद हैं। ऑफिस बंद हैं और कोई कहीं नहीं जा सकता। ऐसा लगता है कि ये स्थिति कम से कम 15 मई तक रहेगी। हम कहां से खिलाड़ियों को लाएंगे और खिलाड़ी यात्रा कैसे करेंगे। आईपीएल का आयोजन अभी नहीं हो सकता, इसके बारे में भूलना ही बेहतर है।’’
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में कोरोना के कुल मामले 8453 हुए, पिछले 24 घंटे में हुई 34 की मौत, 909 नए मामले
Coronavirus India State-Wise LIVE Updates: इंदौर में कोरोना से आज 2 की मौत, राजस्थान में आज 51, गुजरात में 25 कोरोना के मामले मिले
बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि वे फिलहाल आईपीएल को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कॉमन सेंस का इस्तेमाल करने के लिए कहा। गांगुली ने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। मैं सोमवार (13 अप्रैल) तक बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात करके कुछ ठोस कह पाऊंगा। व्यावहारिक रूप से देखूं तो जब पूरी दुनिया में जीवन ही रुक गया है तो खेलों का क्या भविष्य होगा।’’ आईपीएल का पहला मुकाबला 29 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था।
फिलहाल 4 राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। जिन 4 राज्यों में लॉकडाउन बढ़े हैं, उनमें से 3 राज्यों में आईपीएल के काफी मैच होने हैं। मुख्यमंत्रियों के रूख को देखते हुए दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इसे और आगे स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। भारत में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में 8000 से अधिक लोग आए हैं, जिसमें 250 से अधिक की मौत हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?