Coronavirus Update: इटली में 11 खिलाड़ी संक्रमित, PSL बीच में छोड़कर घर लौटे मिशेल मैक्लेनाघन
Coronavirus Outbreak in India: BCCI ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया है। बोर्ड सचिव ने कहा कि कोविड-19 के कारण ईरानी कप, सीनियर वुमेंस वनडे नॉक आउट टूर्नामेंट, वुमेंस वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है।

Coronavirus Outbreak in India live Latest News: कोरोनावायरस के कारण बढ़ते प्रभावों के कारण दुनिया भर के खेलों पर असर पर रहा है। अब तक 17 खेलों के 60 से ज्यादा टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस और हॉकी सहित कई खेलों के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस का असर पड़ा रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल लीग टूर्नामेंट चैंपियंस लीग को नॉकआउट राउंड में रोक दिया गया। यूरोपा लीग को भी स्थगित कर दिया गया। वहीं, भारत में IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया।
इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए में कोरनावायरस से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 11 पहुंच गई है। फियोरेंटिना और सैम्पडोरिया के दो-दो खिलाड़ियों में संक्रमण पाया गया है। कोरोनावायरस के कारण सीरी-ए को 3 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से लौट गए हैं। वे वहां 1 मार्च से IPL 2020 की तैयारियों के लिए थे। टूर्नामेंट टलने के बाद उन्होंने चेन्नई से लौटने का फैसला किया है।
दूसरी ओर, मिशेल मैक्लेनाघन ने PSLको बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। वे कराची किंग्स की टीम में शामिल थे। मैक्लेनाघन से पहले एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी भी लीग छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दूसरे राउंड को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण कैंसिल कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्विंसलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच 17 मार्च को होने वाला मैच कैंसिल हो गया। साथ ही विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच 19 मार्च को होने वाला मुकाबला भी रद्द कर दिया गया है।
Highlights
कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज को टाल दिया गया है। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर छाया हुआ है ऐसे में शुक्र है कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 सीरीज को न्यूजीलैंड सरकार के कोरोना वायरस के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंधों के बाद रद्द करने का फैसला किया गया है।
दुनिया भर में कोरोनावायरस की वजह से 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। राहत की बात यह है कि 67 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं।
इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए में कोरनावायरस से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 11 पहुंच गई है। फियोरेंटिना और सैम्पडोरिया के दो-दो खिलाड़ियों में संक्रमण पाया गया है। कोरोनावायरस के कारण सीरी-ए को 3 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 107 हो गई है। 107 मामलों में 90 भारतीय नागरिक हैं। जबकि 11 नागरिक विदेशी हैं। महाराष्ट्र में अबतक 31 मामले आ चुके हैं जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। केरल में मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है।
कोरोनावायरस के कारण मिशेल मैक्लेनाघन ने PSLको बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। वे कराची किंग्स की टीम में शामिल थे। मैक्लेनाघन से पहले एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी भी लीग छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने कोरोनावायरस को लेकर फैंस को संदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया के लिए मुश्किल समय है, लेकिन हम साथ मिलकर इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। साफ जीवनशैली अपनाएं और एक-दूसरे के प्रति दयालु रहें। सबके लिए दुआ मांगता हूं।’’
कोरोनावायरस के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से लौट गए हैं। वे वहां 1 मार्च से IPL 2020 की तैयारियों के लिए थे। टूर्नामेंट टलने के बाद उन्होंने चेन्नई से लौटने का फैसला किया है।
फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी ने कोरोवायरस के बढ़ते प्रभावों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जिम्मेदार होने और घर पर रहने का समय है। ये हर किसी के लिए मुश्किल दिन हैं। हम इस बात से चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और हम मदद करना चाहते हैं।’’ मेसी के क्लब बार्सिलोना ने कोरोनावायरस के कारण सभी मैच और अभ्यास सत्र को रद्द कर दिए हैं।
इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक गेम्स होने हैं। कोरोनावायरस के कारण इसे टालने या रद्द करने की संभावना बनती नजर आ रही है। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि सरकार इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के संपर्क में है। टूर्नामेंट की तैयारियां पटरी पर हैं। इसे टालने या रद्द करने पर विचार नहीं कर रहे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस के कारण सभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट और बैठकों को 16 मार्च से 30 दिन तक के लिए रद्द कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला मेडिकल एडवायजरी कमेटी के कहने पर लिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दूसरे राउंड को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण कैंसिल कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्विंसलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच 17 मार्च को होने वाला मैच कैंसिल हो गया। साथ ही विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच 19 मार्च को होने वाला मुकाबला भी रद्द कर दिया गया है।
बिहार के छपरा में लोगों ने दो केन्याई धावकों को कोरोनावायरस के शक में पकड़ लिया। दोनों धावक हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए छपरा गए थे। लोगों ने बस स्टैंड पर यह अफवाह उड़ा दी कि दोनों कोरोनावायरस के मरीज हैं। इसके बाद लोगों ने दोनों एथलीट्स को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद दोनों को छोड़ दिया।
फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया गया है। यह टूर्नामेंट 6 से 8 अप्रैल तक भोपाल में होना था। दूसरी तरफ, दिल्ली में होने वाले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को 12 तक टाला गया है।