IND vs AUS, ODI SERIES: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भूलने वाली रही। सूर्यकुमार यादव सीरीज के तीनों मुकाबलों में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। वह लगातार तीन एकदिवसीय मुकाबलों में गोल्डन डक होने वाले पहले भारतीय बन गए।
सूर्यकुमार यादव की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विफलता के बाद इस साल के अंत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारतीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेटअप में सूर्या के बजाय संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका देने पर देश के विभिन्न हिस्सों से सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि संजू सैमसन आखिर अब ऐसा क्या कर दें कि उन्हें टीम में जगह मिल जाए। संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) 2022 में टूर्नामेंट का फाइनल खेला था।
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब उस बेचारे सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीन गोल्डन डक के साथ एक अविश्वसनीय विश्व रिकॉर्ड बनाया है। क्या यह पूछना अनुचित है कि एकदिवसीय मैचों में 66 के औसत से बल्लेबाजी करने के बावजूद संजू सैमसन टीम में क्यों नहीं थे? अब उसे और क्या करने की आवश्यकता है?’
बता दें कि भारत बुधवार 22 मार्च 2023 की रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हार गया। साल 2019 के बाद घरेलू वनडे सीरीज में उसकी यह पहली सीरीज हार है। मैच के बाद जब सूर्या की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने इस श्रृंखला में सिर्फ तीन गेंदें खेलीं। मुझे नहीं पता कि इसमें कितना देखना है। ईमानदारी से कहूं तो उसे तीन अच्छी गेंदें मिलीं।’
रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का किया था बचाव
रोहित शर्मा ने कहा था, ‘आज वह अच्छी गेंद नहीं थी, उसे बढ़िया करना चाहिए था। वह ज्यादा अच्छे से जानता है। वह स्पिन को बहुत अच्छा खेलता है। हमने पिछले कुछ वर्षों में यह देखा है। इसलिए हमने उसे रोका और आखिरी के 15-20 ओवरों के लिए उसे वह भूमिका दी, जहां वह अपना खेल खेल सके, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह केवल तीन गेंद ही पाया। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन सामर्थ्य और प्रतिभा हमेशा से उसमें है। वह अभी उस दौर से गुजर रहे हैं।’