Suryakumar Yadav Vs Sanju Samson: सूर्यकुमार यादव के लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भले ही उनके साथ खड़ा दिख रहा है, लेकिन क्रिकेट से लेकर राजनीतिक गलियारों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखने और नहीं रखने को लेकर बहस जारी है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अप्रत्यक्ष रूप से सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है। हालांकि, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की राय अलहदा है। उनकी नजर में सूर्यकुमार यादव को अभी और मौके मिलने चाहिए।
कपिल देव का कहना है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन से नहीं की जानी चाहिए। विश्व कप विजेता कप्तान ने यह भी सवाल किया कि अगर सैमसन बुरे दौर से गुजरते हैं तो क्या हम किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में बात करेंगे?
कपिल ने एबीपी न्यूज के एक शो में कहा, ‘एक क्रिकेटर जिसने इतना अच्छा खेला है उसे हमेशा अधिक मौके मिलेंगे। सूर्या की तुलना संजू सैमसन से मत कीजिए, यह सही नहीं लगता। अगर संजू बुरे दौर से गुजरा तो क्या आप किसी और के बारे में बात करेंगे।’
सूर्यकुमार यादव को और मौके मिलने चाहिए: कपिल देव
कपिल देव ने कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव का समर्थन करने का फैसला किया है तो उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए। हां, लोग बात करेंगे और अपनी राय देंगे लेकिन आखिरकार यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है।’
सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन की वनडे सीरीज में हर मैच में शून्य पर पवेलियन लौटे। चेन्नई में हुए तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव के बैटिंग ऑर्डर को भी बदला (7वें नंबर पर भेजे गए) गया, लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली। कई पूर्व क्रिकेटर्स और समीक्षकों को लगता है कि आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज को डिमोट करना सही कदम नहीं था, क्योंकि इससे उनके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।
कोच और कप्तान ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा: कपिल देव
कपिल देव ने इसके विपरीत टीम मैनेजमेंट के फैसले का समर्थन किया। कपिल देव ने कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद बात करना बहुत आसान है। हो सकता है कि सूर्यकुमार को नंबर 7 पर भेजने के पीछे उन्हें फिनिशर के तौर पर मौका देना हो। वनडे में यह (बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल) कोई नई बात नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।’
कपिल देव ने कहा, ‘हां, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि बल्लेबाज का आत्मविश्वास डगमगाया जाए, लेकिन यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपने कप्तान को बताए कि मैं शीर्ष क्रम में खुद को संभाल सकता हूं। कोच और कप्तान ने कुछ सोचकर ही फैसला लिया होगा।’
सूर्यकुमार यादव ने वनडे में अब तक 24.05 के औसत से 433 रन बनाए हैं। वहीं, संजू सैमसन ने 11 मैच में 66 के औसत से 330 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने सीमित अवसरों में भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।