scorecardresearch

CPL 2020: शिमरॉन हेटमेयर ने चौके-छक्के से ही बना डाली ‘फिफ्टी,’ कीमो पॉल ने 4 ओवर में झटके 4 विकेट; टॉप पर पहुंचे वॉरियर्स

इस जीत के साथ ही गुयाना अमेजन वॉरियर्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके अब 2 मैच में 2 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जमैका तलावहस और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स है।

Keemo Paul Shimron Hetmyer
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के खिलाफ मैच में पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कीमो पॉल ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके। बाद में शिमरॉन हेटमेयर ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन ठोक डाले।

कैरेबियन प्रीमियर लीग (2020) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। उसके बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर का सीपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन जारी है। हेटमेयर ने गुरुवार को टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई। वहीं, उनके टीम के साथी कीमो पॉल ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट झटक डाले। पॉल और हेटमेयर के शानदार प्रदर्शन ने वॉरियर्स ने सीपीएल 2020 के चौथे मैच में सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स को 3 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही गुयाना अमेजन वॉरियर्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके अब 2 मैच में 2 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जमैका तलावहस और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हार गई थी। बारिश से प्रभावित उस मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी था। बारिश के कारण काफी समय बर्बाद होने से उस मैच को 20-20 की बजाय 17-17 ओवरों का कर दिया गया था।

वॉरियर्स और पैट्रियाट्स के बीच मैच की बात करें तो क्रिस ग्रीन ने टॉस जीता और रेयाद एमरिट को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 127 रन बनाए। उसकी ओर से इविन लुईस हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 30 रन बनाए। उनके अलावा बेन डेंक (29), क्रिस लिन (16) और रेयाद एमरिट (17) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। वॉरियर्स की ओर से कीमो पॉल के अलावा इमरान ताहिर ने 18 रन देकर 2 और क्रिस ग्रीन ने 24 रन देकर एक विकेट झटका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। वॉरियर्स की ओर से हेटमेयर को छोड़ कोई भी प्रभावी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। हेटमेयर ने 44 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। ब्रेंडन किंग 10, चंद्रपॉल हेमराज 19 और शेरफेन रदरफोर्ड 19 रन ही बना पाए। उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। कहना गलत नहीं होगा कि हेटमेयर ने अपने दम पर ही वॉरियर्स को जीत दिला दी।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-08-2020 at 09:04 IST
अपडेट