बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के 42वें मुकाबले पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 9वीं जीत दर्ज की। पर्थ के लिए इस जीत के हीरो रहे कप्तान एश्टन टर्नर जिन्होंने अपनी कप्तानी पारी से मैच का रुख स्कॉर्चर्स की ओर मोड़ दिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
टर्नर के अलावा आरोन हार्डी ने भी 31 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और टीम की जीत को सुनिश्चित किया। हार्डी को पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान ने शानदार कैच लेकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लेकिन तब देर बहुत हो गई थी इसके बावजूद सिडनी सिक्सर्स को हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन बनाए। सिडनी के लिए डैनियल क्रिस्टियन ने सर्वाधिक 35 और जोश फिलिप ने 32 रनों की पारी खेली। स्कॉर्चर्स के लिए एश्टन एगर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
उनके अलावा पीटर हतजोग्लउ ने भी 3 ओवर में 21 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। मैथ्यू कैली थोड़ा महंगे साबित हुए लेकिन उन्हें भी एक सफलता मिली। जवाब में पर्थ की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। एश्टन एगर 4 और क्रिस सैबर्ग 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सिडनी सिक्सर्स के लिए बेन ड्वारशुइस ने 2 और उनके अलावा शादाब खान, हैडन कर व जैक्सन बर्ड को एक-एक सफलता मिली। सिक्सर्स की 10 मैचों में ये तीसरी हार थी। 6 मुकाबले इस टीम ने जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। 23 पॉइंट्स के साथ सिडनी की ये टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वहीं आज 9वीं जीत दर्ज करने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स लगातार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। आज जीत के बाद उसके 33 पॉइंट्स हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर काबिज सिडनी थंडर से 6 पॉइंट्स की लीड ले ली है। मेलबर्न स्टार्स की टीम 8 में से 3 जीत और 5 हार के बाद 10 अंकों के साथ आखिरी यानी 8वें स्थान पर है।