इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ के लिए अपने कॉलम में खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आया है, जब उन्हें दो-दो बार लगा था कि अब जीवन खत्म होने वाला है। बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और अंगुली में फ्रैक्चर के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था।
हालांकि, अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इससे पहले उन्होंने यह राज खोलकर अपने प्रशंसकों को भौचक कर दिया है। स्टोक्स ने उन भयावहों अनुभव का जिक्र तो किया, लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों घटनाएं कब और कहां हुईं थीं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ दिसंबर से एशेज सीरीज खेली जानी है।
बेन स्टोक्स ने अपने कॉलम में लिखा, ‘यहां तक पहुंचने का सफर थोड़ा कठिन रहा है, लेकिन अगले हफ्ते एशेज टेस्ट की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया आकर अच्छा लगा…। हालांकि, मैं गंभीरता से सोच रहा था कि क्या मैं इसका हिस्सा बन पाऊंगा या नहीं। यकीन मानिए मैं ऐसा अपनी अंगुली में चोट और न ही मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सोच रहा था, बल्कि उसका कारण एक छोटी सी टेबलेट थी।’
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि एक टेबलेट के गले में फंसने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे। उन्हें लगा था कि उनका अंत निकट आ गया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई। मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी।’
उन्होंने लिखा, ‘जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है। मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था। ऐसा लगा जैसे मेरे मुंह में आग लग गई हो। धीरे धीरे वह गल गई, लेकिन मैं बहुत डर गया था।’
बेन स्टोक्स ने लिखा, ‘टीम डॉक्टर मुझे देखने आईं। उन्होंने बताया कि क्या हुआ था।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सुबह के सारे ड्रामे के बाद, मैंने बाद में थोड़ी नेट प्रैक्टिस की। इससे मैं खुश था, लेकिन मेरे जीवन में फिर एक और डरावना क्षण आया। हुआ यह है कि हमारे बल्लेबाजी कोच जोनाथन ट्रॉट की एक गेंद से मेरी कोहनी पर चोट लग गई। मैं तड़प रहा था। गेंद लगने के बाद मैं अपने हाथ को उठा नहीं पाया। मुझे लगा कि यह टूट (फ्रैक्चर) गया है।’
स्टोक्स ने लिखा, ‘शुक्र था कि जब मैं ड्रेसिंग रूम में लौटा तो दर्द कम हो गया और फिजियो को यकीन हो गया कि यह फ्रैक्चर नहीं हुआ है।’ स्टोक्स ने आगे लिखा, ‘जब मैं होटल रूम में लौटा तो मैंने दिन भर के बारे में सोचा। वह कितना खराब दिन था। मैं थक गया था। मुझे खुशी है कि मैं यह कहानी सुनाने के लिए यहां हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे प्री-टेस्ट ड्रामा अब खत्म हो गए हैं।’