Sarfaraz Khan snub from Team India: घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस रणजी सीजन में वह 3 शतक जमा चुके हैं। साल 2019 से ही वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 100 के ऊपर के औसत से रन बना रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 का औसत होने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल रहा है। लगातार उनकी अनदेखी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच के लिए टीम का चयन हुआ तो सबको उम्मीदी थी कि उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन न होने पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तक हैरान रह गए। उन्होंने इंडियन टीम मैनेजमेंट (Indian Team Managment) की आलोचना की। अब टीम इंडिया के एक चयनकर्ता का सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन न होने पर बयान सामने आया है।
सरफराज खान चयनकर्ताओं के रडार पर
स्पोर्ट्स स्टार के साथ इंटरव्यू के दौरान श्रीधरन शरथ से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के चयन न होने पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, “वह हमारे रडार पर हैं। आने वाले समय में वह चुने जाएंगे। टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होता है।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का चयन हुआ है। वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
सरफराज खान ने इस सीजन लगाए 3 शतक
सरफराज खान (Sarfaraz Khan)ने इस रणजी सीजन में अबतक 3 शतक लगाए हैं। मुंबई और दिल्ली के बीच पिछले मैच में उन्होंने 125 रन की पारी खेली थी। हैदराबाद (Hyderabad) के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का पहला शतक जड़ा थ।। उस मैच में उन्होंने नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के खिलाफ उन्होंने 162 रन की पारी खेली थी। सरफराज ग्रुप बी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के मैच में नहीं खेलेंगे।