क्रिकेट का रोमांच पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। टी20 के आने से पूरी दुनिया में तमाम तरह की लीग शुरू हुई जिसके चलते भी इसकी लोकप्रियता को चार चांद लगा है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की बात करें तो यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग है। इसको लेकर तो फैंस में दीवनागी चरम पर रहती ही है लेकिन अब इस साल से इसका रोमांच दोगुना हो सकता है क्योंकि मिनी आईपीएल को लेकर भी बीसीसीआई विचार कर रही है।
खबरों की मानें तो 5 नवंबर को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसको लेकर चर्चा भी हुई। इसमें इस मुद्दे को उठाया गया कि आखिर चैंपियंस लीग के बंद होने के बाद खाली हुए समय को भरा जाए। इसको लेकर इस प्लान को सुझाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई इस खाली समय को भरने के लिए विचार कर रही है। बता दें कि चैंपियंस लीग सितंबर-अक्टूबर माह में 15-20 दिनों के लिए आयोजित होती थी, लेकिन 2014 में इसे बंद कर दिया गया था।
ऐसे में इस समय में बीसीसीआई एक और आईपीएल यानी कि मिनी आईपीएल करा सकती है जिससे आईपीएल ब्रांड के विस्तार के साथ ही बीसीसीआई को वित्तीय फायदा भी मिल सकता है। इस बैठक में यह बात भी की गई कि जुलाई और अगस्त में आईपीएल टीमें एसोसिएट देशों में जाकर मैच खेल सकती हैं। हालांकि अभी इसको लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।