भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में कई रोमांचक दृश्य देखने को मिल रहे हैं और इस मुकाबले में भारत की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। वहीं मैदान पर खिलाड़ियों के कई मेजदार वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में इस मैच के तीसरे दिन बीसीसीआई ने भी एक शानदार फोटो डाली जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को फॉरवर्ड डिफेंस का अभ्यास करा रहे थे। इस फोटो को डालते हुए बीसीसीआई ने फैंस से एक कैप्शन की मांग की जिसपर प्रशंसकों ने कुछ इस तरह के शानदार और रोचक जवाब दिए हैं।

 

 

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पुजारा के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 250 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। जिसके चलते भारत के पास 15 रनों की बढ़त थी। वहीं जब दूसरी पारी में भारतीय खेमा बल्लेबाजी करने उतरी तो एक अलग अंदाज में नजर आई। और कप्तान कोहली भी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नाथन लायन ने ही उन्हें अपनी फिरकी का शिकार बनाया। वहीं चौथे दिन का आगाज भी भारत के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 318 रनों की लीड बना ली थी।