BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दर्शको की कुल संख्या 101,566 थी। पहली बार विश्व के किसी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक ने मैदान पर आकर मैच देखा। जो अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि है, इस उपलब्धि को देखते हुए यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। यह दूसरा मौका जब बीसीसीआई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
बीसीसीआई ने दर्शकों को दिया बाधाई (BCCI Congratulate to the spectators)
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर भारतीय के लिए बहुत बड़ा लम्हा है क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। हमारे सभी प्रशंसको और दर्शकों को उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन की वजह से सफल हो पाया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम और आईपीएल को शुभकामनाएं।
जय शाह ने भी ट्वीट करके बधाई दी (Jai Shah also congratulated by tweeting)
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, टी20 मैच में सबसे बड़ी उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व की बात है, जब 101,566 लोगों ने एकसाथ स्टेडियम में मैच देखा। 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने एकसाथ मैच देखा। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
आईपीएल फाइनल में भी दर्ज करवाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम (Name in world record was also registered in IPL final)
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगों हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया। इस विशालकाय जर्सी का साइज 66×42 मीटर है।