बीसीसीआई ने अपने सालाना वार्षिक अनुबंध की घोषणा सोमवार को कर दी और इस बार कुल 7 खिलाड़ियों को इससे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध से बाहर किया उसमें अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर शामिल हैं।
इन सात खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनका अब टीम इंडिया में वापसी शायद ही हो पाए। हालांकि तीन ऐसे हैं तो अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर और हनुमा विहारी शामिल हैं। अब जिन चार खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है उनमें अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में साल 2022 में खेला था और वो अब 34 साल के हो चुके हैं साथ ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम से वो काफी समय से बाहर हैं। ईशांत शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में कानपुर में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था और टीम इंडिया में उसके बाद से वो वापसी नहीं कर सके हैं। 105 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 311 विकेट लेने वाले 34 साल के ईशांत को बीसीसीआई ने सालाना करार से बाहर कर संकेत दे दिया है कि उनके लिए शायद ही संभावना बची है।
रिद्धिमान साहा के लिए अब टेस्ट टीम में वापसी संभव नहीं है क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने उनसे आगे देखना शुरू कर दिया और केएस भरत टेस्ट टीम में आ चुके हैं और रिषभ पंत पहली पसंद है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया है। उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में साल 2022 में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में नजर नहीं आए. अब भुवनेश्वर आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना चाहेंगे। हालांकि अपने करियर में इंजरी की वजह से परेशान रहे हैं और वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनने में फिलहाल समर्थ नहीं दिख रहे हैं।