BBL 10: उस्मान ख्वाजा अर्धशतक से चूके, बेन कटिंग ने 221 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन; सिडनी थंडर को टॉप पर पहुंचाया
जीत के बाद सिडनी थंडर की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई। उसके 8 मैच में 22 अंक हो गए। उसने सिडनी सिक्सर्स को पीछे छोड़ दिया। उसके 8 मैच में 21 अंक हैं।

बिग बैश ( Big Bash League 2020-21) के 31वें मैच में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेंस को 39 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद सिडनी थंडर की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई। उसके 8 मैच में 22 अंक हो गए। उसने सिडनी सिक्सर्स को पीछे छोड़ दिया। उसके 8 मैच में 21 अंक हैं। सिडनी थंडर ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
मैच में टॉस जीतकर होबार्ट की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी थंडर के ओपनर उस्मान ख्वाजा और एलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की। हेल्स 19 गेंद पर 21 रन बनाकर डी आर्सी शॉर्ट का शिकार बने। उनके बाद कप्तान कैलम फर्गुसन और सैम बिलिंग्स 1-1 रन बनाकर आउट हुए। फर्गुसन को संदीप लमिछने और बिलिंग्स को शॉर्ट ने आउट किया। इसके बाद ख्वाजा भी शॉर्ट का शिकार बन गए। उन्होंने 33 गेंद पर 49 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके निकले। वे एक रन से अर्धशतक नहीं बना सके।
इसके बाद अर्जुन नायर और एलेक्स रॉस ने टीम को पारी को 100 रन के पार पहुंचाया। अर्जुन 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रॉस और बेन कटिंग ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। रॉस ने 33 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्का लगाया। रॉस का स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। बेन कटिंग ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 14 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान कटिंग का स्ट्राइक रेट 221.43 रहा।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30, बेन मैकडरमॉट ने 22, डेविड मलान ने 20, डी आर्सी शॉर्ट ने 16 और कॉलिन इनग्राम ने 12 रन बनाए। नीचले क्रम में 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। टीम की टूर्नामेंट में ये तीसरी हार है। उसने 8 में से 5 मैच जीते हैं। दूसरी ओर, सिडनी थंडर ने 8 मैच में 6 जीते और 2 हारे हैं।