बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को पर्थ स्कॉर्चर्स को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सिक्सर्स की टीम पिछले साल भी चैंपियन बनी थी। उसने पर्थ स्कॉर्चर्स के सबसे ज्यादा तीन टाइटल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। सिक्सर्स ने पहली बार 2012 में फाइनल जीता था। उसके बाद उसे 2020 में सफलता मिली थी।
दूसरी ओर, पर्थ की बात करें तो वह 2013 के बाद पहली बार फाइनल हारा है। कुल तीसरी बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की टीम 2012 में भी सिक्सर्स के खिलाफ फाइनल हारी थी। वह 2014 में होबार्ट हरिकेंस, 2015 और 2017 में सिक्सर्स को हराकर चैंपियन बना था। मैच में टॉस जीतकर पर्थ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिक्सर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में पर्थ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी।
सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। विंस लगातार दूसरे मैच में शतक से चूक गए। उन्होंने पिछले मुकाबले में स्कॉर्चर्स के खिलाफ नाबाद 98 रन बनाए थे। डेनियल क्रिश्चियन ने 20 रनों का योगदान दिया। मोइसेस हेनरिक्स ने 18, जॉर्डन सिल्क ने नाबाद 17, डेनियल ह्यूज ने 13 और कार्लोस ब्रैथवेट ने 10 रन बनाए। पर्थ के लिए झाए रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ की टीम की शुरुआत शानदार रही। लियाम लिविंगस्टन ने 45 और कैमरन बेनक्राफ्ट ने 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। एरॉन हार्डी ने 26, जोश इंग्लिश ने 22, मिशेल मार्श और एश्टन टर्नर ने 11-11 रन बनाए। सिक्सर्स की ओर से बेन डॉरसिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जैक्सन बर्ड, सीन एबॉट और डेनियल क्रिश्चियन को दो-दो सफलता मिली।