BBL 10: झाए रिचर्डसन ने पहले 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, फिर झटके 4 विकेट; दूसरे नंबर पर पहुंची टीम
इस जीत से पर्थ स्कॉर्चर्स के 12 मैच में 28 अंक हो गए हैं। होबार्ट हरिकेंस के 12 मैच में 23 अंक हैं। वह छठे नंबर पर है। शीर्ष पर सिडनी सिक्सर्स है। उसके 11 मैच में 32 अंक हैं।

बिग बैश लीग (Big Bash League) 2020-21 के 47वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 22 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाज झाए रिचर्डसन ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 14 गेंद में 29 रन बनाए। बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर होबार्ट हरिकेंस के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। उसकी ओर से ओपनर डी’आर्सी शॉर्ट हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके की मदद से 37 गेंद में 43 रन बनाए। हालांकि, उनके साथी ओपनर और कप्ताान मैथ्यू वेड 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
शॉर्ट के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंद में 30 रन बनाए। विल जैक्स ने 3 छक्के की मदद से 15 गेंद में 21 और टिम डेविड ने 3 छक्के की मदद से 19 गेंद में 27 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने के कारण सफल नहीं हो पाए। होबार्ट हरिकेंस के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
BBL 10: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने 29 गेंद में ठोकी फिफ्टी, फिर भी हार गई एरोन फिंच की टीम
एलेक्स हेल्स को गर्लफ्रेंड भी कर चुकी है ‘किक आउट’, देख लिया था दूसरी औरत संग सेक्स करते
He did it with the bat, now Jhye Richardson is doing it with the ball!
He picks up the massive wicket of Matt Wade for 6 in the first over #BBL10 pic.twitter.com/dDptdqadR3
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2021
इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए है। जोश ने 35 गेंद की अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके अलावा जेसन रॉय ने 12 गेंद में 20, लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंद में 26, कप्तान एश्टन टर्नर ने 18 गेंद में 15 और एरोन हार्डी ने 9 गेंद में 12 रन बनाए। होबार्ट हरिकेंस की ओर से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए।
He’s got three! What a night Jhye Richardson is having #BBL10 pic.twitter.com/R6GHr3k7eO
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2021
इस जीत से पर्थ स्कॉर्चर्स के 12 मैच में 28 अंक हो गए हैं। होबार्ट हरिकेंस के 12 मैच में 23 अंक हैं। वह छठे नंबर पर है। शीर्ष पर सिडनी सिक्सर्स है। उसके 11 मैच में 32 अंक हैं।