scorecardresearch

BBL 10: मिशेल मार्श ने 25 गेंद पर ठोका तूफानी अर्धशतक, कॉलिन मुनरो ने जड़े ताबड़तोड़ चौके-छक्के; सिडनी सिक्सर्स की शर्मनाक हार

पर्थ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। 16.4 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई।

BBL 10, Mitchell Marsh, Colin Munro
पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 86 रन से हरा दिया। (सोर्स – सोशल मीडिया)

बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21 ) के 30वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 86 रन से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही पर्थ की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। यह उसकी तीसरी जीत है। दूसरी ओर, सिक्सर्स की ये तीसरी हार है। इसके बावजूद वह टॉप पर बरकरार है। पर्थ के लिए मैच में मिशेल मार्श और कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने अर्धशतक लगाया। वहीं, झाए रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने खतरनाक गेंदबाजी की।

मैच में टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पर्थ के ओपनर जेसन रॉय ने धीमी शुरुआत की। लियम लिविंगस्टन 13 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद क्रीज पर उतरे कॉलिन मुनरो ने रॉय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। मुनरो 34 गेंद पर 50 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान मुनरो का स्ट्राइक रेट 147.06 रहा। जेसन रॉय 31 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मिशेल मार्श और जोश इंग्लिश ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 18 ओवर में 156 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लिश 12 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। मिशेल मार्श ने आखिरी दो ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वे 27 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा। कप्तान एश्टन टर्नर 4 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पर्थ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया। स्टीव ओकीफे और लॉयड पोप ने 2-2 विकेट लिए।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। 16.4 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए जैक एडवर्ड्स ने 44, स्टीव ओकीफे ने 16, डैनियल ह्यूज ने 14 और जैक्सन बर्ड ने 12 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पर्थ के लिए एंड्रयू टाय ने 3.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। झाए रिचर्डसन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जेसन बेहरेनडॉर्फ, फवाद अहमद और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट लिए।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 06-01-2021 at 18:18 IST
अपडेट