BBL 10: बेन मैकडरमॉट ने सिडनी के गेंदबाजों को कूटा, नर्वस नाइनटीज का बने शिकार; सैम बिलिंग्स का अर्धशतक बेकार
जीत के साथ ही होबार्ट की टीम टॉप-4 में पहुंच गई। उसके 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ 23 अंक हैं। दूसरी ओर, हार के बावजूद सिक्सर्स की टीम टॉप पर बरकरार है। उसके 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 32 अंक हैं।

बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 43वें मैच में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही होबार्ट की टीम टॉप-4 में पहुंच गई। उसके 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ 23 अंक हैं। दूसरी ओर, हार के बावजूद सिक्सर्स की टीम टॉप पर बरकरार है। उसके 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 32 अंक हैं। होबार्ट के लिए इस मैच में बेन मैकडरमॉट ने 96 रनों की पारी खेली।
मैच में टॉस जीतकर होबार्ट ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी के लिए ओपनर एलेक्स हेल्स और उस्मान ख्वाजा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। हेल्स 23 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। ओलिवर डेविस खाता खोले बगैर आउट हो गए। ख्वाजा 22 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 चौके लगाए। स्कॉट बोलैंड ने आठवें ओवर में तीनों बल्लेबाजों को आउट किया। 66 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद सैम बिलिंग्स और कप्तान कैलम फर्गुसन ने पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। फर्गुसन 24 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। बिलिंग्स ने 34 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 147.06 का रहा। आखिरी ओवरों में बेन कटिंग ने 10 गेंद पर 15 और डैनियल सम्स ने 6 गेंद पर 16 रन बनाए। सिडनी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए। होबार्ट के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 और नाथन एलिस ने 1 विकेट लिए।
जवाब में होबार्ट ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर विल जैक्स शून्य और डी आर्सी शॉर्ट 6 रन बनाकर आउट हुए थे। दो विकेट गिर जाने के बाद बेन मैकडरमॉट ने 96 और डेविड मलान ने 42 रन बनाए। मैकडरमॉट ने 56 गेंद की पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। मलान ने 28 गेंद की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 21 और टिम डेविड ने नाबाद 7 रन बनाए। सिडनी के लिए तनवीर सांगा ने 2 विकेट लिए।