Ban vs WI 2nd T20, Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दी 36 रन से मात
Ban vs WI 2nd T20, Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने पांचवें विकेट के लिए अटूट 91 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए।

Ban vs WI 2nd T20, Bangladesh vs West Indies : कप्तान शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल तथा लिट्टन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 20 दिसंबर को वेस्टइंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। लिट्टन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमुदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिये केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया।
शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज रावमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गया। कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा, जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाए। शाकिब को मैन आफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता था। तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
Highlights
बांग्लादेश ने मैच को 36 रन से जीत लिया है।
वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। टीम को फिलहाल 60 गेंदों में 115 रन की दरकार है।
वेस्टइंडीज ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। शाई होप्स फिलहाल 18 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे। शाई होप्स फिलहाल 7 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर इविन लुइस का अबु हैदर ने शिकार कर दिया।
बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।
बांग्लादेश के पास सिर्फ 5 ओवर शेष रह गए हैं। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं।
पहले 10 ओवर के खेल तक बांग्लादेश 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुका है। सौम्य सरकार 18, जबकि लिटन दास 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। सौम्य सरकार 3, जबकि लिटन दास 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तमीम इकबाल 4.1 ओवर में बांग्लादेश की ओर से पहला विकेट रहे। तमीम 16 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें फैबियन एलन ने चलता किया। बांग्लादेश- 42/1 (4.1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। तमीम इकबाल 12 गेंदों में 14, जबकि लिटन दास 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।