बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 50 ओवर में 6 विकेट पर 349 रन बनाए। ये वनडे क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है और इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का रहा। रहीम ने इस मैच में ऐतिहासिक पारी खेली और वो बांग्लादेश की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
रहीम ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड
मुश्फिकुर रहीम अब बांग्लादेश की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 60 गेंदों पर ये कमाल किया और अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके व 2 छक्के लगाए। रहीम इस मैच में 100 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा। शाकिब ने इससे पहले 63 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन अब रहीम उनसे आगे निकल गए हैं और शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अपनी इस पारी के साथ रहीम ने वनडे क्रिकेट में 7,000 रन पूरे किए और बांग्लादेश की तरफ से इस स्कोर तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। रहीम से पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ऐसा कर चुके हैं।
बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज (गेंदों द्वारा)
60 गेंद – मुश्फिकुर रहीम बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
63 गेंद -शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2009
68 गेंद – शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, मीरपुर, 2009
69 गेंद – मुश्फिकुर रहीम बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015
रहीम ने शाकिब अल हसन की बराबरी भी की
रहीम का ये वनडे क्रिकेट में 9वां शतक था और अब उन्होंने इस प्रारूप में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है और उनके साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शाकिब ने भी वनडे में 9 शतक लगाए हैं। इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम पर दर्ज है।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक वनडे शतक
तमीम इकबाल – 14
शाकिब अल हसन- 9
मुशफिकुर रहीम – 9
लिटन दास – 5
बांग्लादेश ने बनाया वनडे में अपना बेस्ट स्कोर
बांग्लादेश की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 349 रन बनाए और ये इस टीम का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। इस मैच में बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 70 रन, नजमुल हुसैन ने 73 रन जबकि रहीम ने शतकीय पारी खेली।
बांग्लादेश का वनडे में पांच सबसे बड़ा स्कोर
349/6 बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
338/8 बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
333/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 2019
330/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
329/6 बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015