बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम को 10 विकेट से हराने का कमाल किया। तमीम इकबाल की कप्तानी में बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 10 विकेट से हराकर ये गौरवशाली उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान आयरलैंड को 28.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया।
इसके बाद जीत के लिए मिले 102 रन के टारगेट को बांग्लादेश की टीम ने 13.1 ओवर में 102 रन बनाते हुए 10 विकेट से आसान जीत हासिल कर लिया। इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। बांग्लादेश की टीम ने अपने घर में पिछले 16 द्विपक्षीय सीरीज में 14 जीते हैं जबकि उसे सिर्फ 2 में हार मिली है।
बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी, 101 रन पर ऑलआउट हुए आयरलैंड के बल्लेबाज
इस मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला साबित किया था, लेकिन कप्तान एंड्रयू बेलबर्नी का ये फैसला टीम के हक में नहीं रहा और पूरी टीम 101 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाजों का मैदान पर आना और जाना लगा रहा। आयरलैंड के लिए टकेर ने 28 रन की जबकि कर्टिस कैम्फर ने 36 रन की पारी खेली जबकि टीम के अन्य 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 8.1 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे तो वहीं तास्कीन अहमद ने 3 विकेट जबकि इबादत हुसैन ने 2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ निभाया।
तमीम इकबाल और लिटन दास ने बांग्लादेश को दिलाई आसान जीत
बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए बेहद आसान लक्ष्य मिला था और इस लक्ष्य को टीम के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी करके पूरा कर लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 102 रन की साझेदारी हुई। तमीम इकबाल ने 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 41 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली जबकि लिटन दास ने 38 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।