21 पारियों में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने ठोक डाले 1000 रन, सर विव रिचर्ड्स और केविन पीटनसन के क्लब में हुए शामिल
सबसे पहले साल 1980 में विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सबसे तेज 1000 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। सिर्फ 21 पारियों में बाबर आजम ने यह मुकाम हासिल किया है। बाबर से पहले वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रेट, और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक सबसे तेज 1000 रन बना चुके हैं।
सबसे पहले साल 1980 में विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सबसे तेज 1000 रन बनाए थे। इससे पहले अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में बाबर आजम ने 100 गेंदों में 84 रन ठोक डाले। हालांकि पाकिस्तान यह मैच हार गया, लेकिन बार ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263/7 रन बनाए थे। लेकिन अॉस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में ही यह मैच जीत लिया। 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करे तो विराट कोहली और शिखर धवन इस मामले में 8वें और 9वें नंबर हैं। दोनों ने 24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए। वर्ल्ड क्रिकेट के ज़्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 98वें नंबर पर हैं। उन्होंने 1000 वनडे रन बनाने के लिए 34 पारियां खेली हैं।
अगर बात करें सबसे तेज 2000 रनों की तो यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम है। उन्होंने 2000 रन 40वीं पारी में बनाए थे। वहीं सबसे तेज 3000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी हाशिम आमला के ही नाम है। इसके बाद सबसे तेज 7000 और 8000 रन दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डिविलियर्स ने बनाए हैं।
आपको बता दें कि जब साल 1980 में विव रिचर्ड्स ने यह रिकॉर्ड बनाया था तो यह रिकॉर्ड 35 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था। 2006 में केविन पीटरसन ने रिचर्ड्स की बराबरी की थी। रिचर्ड्स के नाम सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में 6,721 रन बनाए थे। उनके सबसे तेज 3 हजार और 4 हजार रनों का रिकॉर्ड 30 वर्षों तक कोई नहीं तोड़ पाया था। फिर साल 2013 में विराट कोहली ने विव रिचर्ड्स के सबसे तेज 5 हजार रनों की बराबरी की थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।