पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और शादाब खान सहित कई शीर्ष खिलाड़ियों की लाहौर में रमदान टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। इसका आयोजन एक एक निजी क्रिकेट संस्थान कर रहा है। टूर्नामेंट में 8 टीमें होंगी और इसके मुख्य आयोजक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट हैं, जो मैच फिक्सिंग के मामले में जेल तक जा चुके हैं। प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि नौ हजार भारतीय रुपये से भी कम है।
इन खिलाड़ी को मिली अनुमति
जानकारी के अनुसार सलमान बट के इस टूर्नामेंट में बाबर और शादाब के अलावा इहसानुल्लाह, उस्मान मीर, आजम खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली को भी खेलने की अनुमति दी गई है। बट ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को कहा, ” लाहौर में ऐसा टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है।”
ये है टूर्नामेंट का नियम
टूर्नामेंट के नियम के अनुसार हर टीम में पाकिस्तान के दो इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे। प्लेयर ऑफ द मैच को 30 हजार पाकिस्तानी रुपया यानी नौ हजार भारतीय रुपये से भी कम मिलेगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। बता दें कि बाबर आजम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। शादाब खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने पहले टी20 में 6 विकेट से हरा दिया और इतिहास रच दिया। सीरीज में अफगान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली।
सलमान बट और मैच फिक्सिंग विवाद
सलमान बट और मैच फिक्सिंग विवाद की बात करें तो अगस्त 2010 में लॉर्ड्स इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग की बात सामने आई थी। पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर इसमें शामिल थे। इन तीनों पर बैन लगा दिया गया था। साथ में इन्हें सजा भी हुई थी। आसिफ और बट फिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। आमिर को खेलने का मौका। तब वह सिर्फ 18 साल के थे।