Axar Patel Married with Meha Patel: केएल राहुल (KL Rahul) की आथिया शेट्टी के साथ शादी के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल (Axar Patel) की भी शादी हो गई है। 26 जनवरी 2023 को वह अपनी मंगेतर मेहा पटेल (Meha Patel)के साथ शादी के बंधन में बंध गए। ऑलराउंडर अपनी शादी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 के लिए अनुपलब्ध है। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी का कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, लेकिन शादी में शामिल होने वाले साथी क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं।
कौन हैं मेहा पटेल
मेहा पटेल (Meha Patel) पेशे से डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं। मेहा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नियमित रूप से डाइट, सुपरफूड्स और न्यूट्रिशन को लेकर पोस्ट करती रहीं हैं। टी20 क्रिकेट में धूम मचाने वाले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को फॉलो करते हैं। अक्षर और मेहा ने काफी समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल जनवरी में सगाई की थी।
इशांत शर्मा और जयदेव उनादकट हुए शादी में शामिल
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मेहा पटेल (Meha Patel) के साथ इंगेजमेंट की जानकारी देते हुए फोटो शेयर की थी। मेहा पटेल (Meha Patel) ने भी कपल की केट काटते हुए फोटो शेयर की थी। अक्षर पटेल और मेहा पटेल (Meha Patel) की शादी में नजदीकी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी शादी में शामिल हुए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ फोटो शेयर की। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी शादी में शामिल हुए। वह अक्षर पटेल के साथ आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से उबर चुके हैं और उनका भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन हुआ है। इससे पहले उन्होंने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।